कन्नौज 30जुलाई24*कुदरत और बिजली विभाग की मार से हसेरन ब्लाक का किसान कर त्राहि माम।
एक तरफ जहां बरसात नहीं हो रही है वहीं बिजली विभाग की कटौती की वजह से किसानों को धान की फसल लगाने में बहुत दिक्कत हो रही है 24 घंटे में चार या पांच घंटे बिजली मिलती है जिस्म भी वोल्टेज कम की समस्या बनी रहती है पांच बीघा धान लगाने में किसान को दो-दो तीन-तीन दिन लग जाते हैं क्योंकि पांच बीघा खेत में पानी भरने में जहां चार या पांच घंटे लगते हैं इस समय 10 से 12 घंटे लग रहे हैं वहीं पर भाजपा के छोटे भैया नेता बिजली न आने पर चुटकी लेते हैं कहते हैं और दिलो समाजवादी पार्टी को वोट सरकार से निवेदन है कि किसानों की समस्या को जल्दी से जल्दी हल करें और पर्याप्त बिजली दें ताकि किसान राहत महसूस कर सके।
कन्नौज से कौशलेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
More Stories
अमेठी19अक्टूबर25*अमेठी दीपावली त्यौहार को लेकर खाद्य विभाग की टीम अलर्ट,
मथुरा19.10.2025*थाना माँट द्वारा एक अभियुक्त को अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
बाँदा19अक्टूबर25*स्कूल में शिक्षक ने की बच्चे की बेरहमी से पिटाई, बच्चे को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची महिला