औरैया8अक्टूबर*लखीमपुर की घटना को लेकर सपा ने की श्रद्धांजलि सभा*
*औरैया।* समाजवादी पार्टी युवजन सभा के नेतृत्व में नवीन मंडी परसर औरैया में दिवंगत लखीमपुर खीरी के पत्रकार एवं किसानों के मारे जाने पर औरैया जनपद के किसानों ने शोक सभा का आयोजन किया। एवं 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा के शांति के लिए परमात्मा से कामना की है। इसके अलावा मृतक पत्रकार व किसानों उनको पुष्प अर्पित किए एवं भगवान से उनके परिवार को शक्ति दे ऐसी कामना की गई।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान सपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अवधेश भदोरिया ने कहा कि लखीमपुर खीरी में भाजपा सांसद के पुत्र के काफिले की गाड़ियों से जो किसान व पत्रकार मारे गयै है वह बहुत ही निंदनीय है। भाजपा के वरिष्ठ नेतागण आरोपितों को बचाने का कुचक्र रच रहे है , जो सरासर गलत है। समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिलने तक उपरोक्त घटना का पुरजोर विरोध करती रहेगी। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उदयवीर यादव , सपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अवधेश भदौरिया , रामजी लाल गुप्ता , सर्वेश बाबू गौतम , मुलायम सिंह यादव , बड़े भैया , आत्माराम , अजय यादव , सीटू यादव , अरविंद श्रीवास्तव , कोमल सिंह संजय भदोरिया , नीरज गौतम , नंदलाल , शेरू , अमरीश , लकी , जंगली सिंह , अर्पित पोरवाल , सुनील , विशाल नागर , गोविंद पाल , राजन चौहान व बबलू आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
कानपुर नगर23दिसम्बर24*संचालित उद्योगों की समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई।
कानपुर नगर23दिसम्बर24*अवैध अतिक्रमण से सम्बंधित113 गाटो पर अवैध रूप से कब्जा पाया गया।
कटिहार23दिसम्बर24*परिवार नियोजन कार्यक्रम को समुदाय स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण