औरैया6अक्टूबर* धूम धाम से निकली शिव बारात।
फफूंद/औरैया
राम लीला समिति फफूंद आज ६अक्टूबर२०२१से १६अक्टूबर २०२१तक ऐतिहासिक चलने वाली राम लीलाकी शुरुआत हो चुकी है।आज नगर की गली गली में बड़े धूम धाम से शिव बारात निकली जिसमें नगर व आस पास ग्रामीण इलाकों से भारी तादाद मेलोग सामिल हुए तरह तरह प्रकार से सजे रथो पर सवार होकर देवी एवं देवताओं की झाकियों ने लोगों का मन मोह लिया तथा बेंडों व आतिश बाज़ी से नगर गुंजायमान हो गया। राम लीला के प्रमुख पात्र राम की भूमिका गौरी शंकर दुबे,लक्ष्मण की भूमिका अमर दीप अवस्थी ,जनक,,,विनोद दुबे रावण की भूमिका कमल सिंह सेंगर , वाणा सुर की भूमिका देवेन्द्र सिंह गौर ,,परशुराम का क्रोध मयंक जी के मुखार बिदु सेसुनेगे । ताड़का की भूमिका श्याम सुन्दर पांडेय नजर आयेंगे।१०अक्टूबर २०२१ रविवार को धनुष यज्ञ ,राम विवाह,लक्ष्मण परशुराम संवाद होगा ।१६ अक्टूबर को भरत मिलाप ,राम राज्याभिषेक के साथ राम लीला का समापन होगा।
[06/10, 8:06 PM] Om Kailash Rajput Phaohund: राम लीला एवं दशहरा मेला की भव्य तैयारियां शुरू।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–