May 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया5अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

औरैया5अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[05/10, 7:18 PM] Ram Prakash Sharma: *सोलर लाइट जबरन उखाड़ने की शिकायत*

*दिबियापुर,औरैया।* थाना क्षेत्र के गाँव सबसुख पुर्वा निवासिनी पीड़िता ने दरवाजे पर लगी सरकारी सोलर लाइट को गाँव के ही एक युवक द्वारा जबरन उखाड़ने की शिकायत थाना पुलिस से की है। मंगलवार को सुषमा देवी पुत्री अतर सिहं ने थानाध्यक्ष को दिये शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत कनमऊ द्वारा करीब पाँच वर्ष पहले उसके दरवाजे पर एक सोलर लाइट लगवायी थी जिसको गाँव के ही करन सिहं यादव पुत्र सोबरन सिहं ने बीती 16 सितम्बर की रात को पोल समेत अखाड़कर अपने दरवाजे लगवा लिया।पीड़िता ने बताया कि जब वह इसकी शिकायत करने आरोपी के घर गयी तो करन सिहं तथा उसके भाई और पिता गालियाँ देते हुये उसे धमकाने लगे।इस सम्बघ में थानाध्यक्ष विकास राय ने बताया कि मामले की जॉच कराकर कार्यवाही की जायेगी।
[05/10, 7:19 PM] Ram Prakash Sharma: *पीएम आवास के लिये लाभार्थी से तीस हजार की माँग।*

*दस माह से आवास के लिये भटक रहा पीड़ित*

*दिबियापुर,औरैया।* प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी में चयनित लाभार्थियों से सर्वे के नाम पर धन उगाही किये जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की गयी है। मंगलवार को स्थानीय राणानगर निवासी भक्तकुमार मड़ल ने डीएम को दिये शिकायती पत्र में बताया कि वह करीब ढ़ाई दशक से नगर में किराये पर रह रहे हैं।वर्ष 2011 में उन्होनें राणानगर वार्ड में अपने नाम से एक प्लाट को खरीदकर बैनामा कराया था लेकिन आर्थिक तंगी की बजह से इस पर मकान का निर्माण नहीं करवा सका। पीडित ने बताया कि पिछले वर्ष उसने पीएम आवास योजना शहरी में पक्के मकान बनबाने को आवेदन किया था। सभी कागजात जमा करने के बाद जब डूडा कार्यालय से कर्मी जाँच को मौके पर आये तो उन्होंने योजना से लाभान्वित कराने के लिये तीस हजार रुपये की माँग की। पीड़ित का आरोप है कि माँग पूरी न कर पाने से उसे योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया है। पीड़ित ने डीएम से मामले की जॉच कराकर उसे आवासीय योजना का लाभ दिलवाने की माँग की है।इस सम्बघ में नगर पंचायत अध्यक्ष अरविन्द पोरवाल ने बताया कि आवास के नाम पर रुपये माँगने का मामला गंभीर है । उन्होनें मामले की उच्च स्तरीय जाँच कराने की माँग की है।
[05/10, 7:19 PM] Ram Prakash Sharma: *युवती को जबरन घर में कैद कर किया गैंगरेप*

*दिबियापुर,औरैया।* थाना क्षेत्र निवासी एक पीड़िता की मां ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ शौच क्रिया गई 22 वर्षीय पुत्री को जबरन घर में कैद कर सामूहिक दुष्कर्म करने की रिपोर्ट कराई दर्ज ,पुलिस ने युवती को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। वही पुलिस का कहना है कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश जारी है। इस दौरान उसकी पुत्री बीमार हो गई और उसे कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया , जहां के पेट में पल रहा 5 माह का गर्भ गिर गया। गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।
बीते सोमवार की रात थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता की मां ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र मे बताया बीती 28 सितंबर की रात उसकी बेटी अपनी ससुराल मुच्हा में ही सौच किया के लिए गई थी तभी पहले से ही घात लगाए बैठे अनिल पुत्र बादशाह , प्रद्दुम्न पुत्र हरपाल ,सुरेंद्र पुत्र लाखन निवासी प्रतापपुर आदि का सहयोग मिथला पुत्र चरण ,केतकी पुत्र हरपाल ,कलावती आदि ने उसकी पुत्री के मुंह में कपड़ा ठूंस कर रस्सी से हाथ-पांव बांध दिए और सभी ने बारी-बारी से उसके साथ  दुष्कर्म किया हालत बिगड़ने पर उसने अपनी पुत्री को सीएचसी में भर्ती कराया ।उसके पेट में पल रहा 5 माह का गर्भ गिर गया गंभीर अवस्था के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है ।घटना के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने बताया घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
[05/10, 7:19 PM] Ram Prakash Sharma: *अवैध वसूली का विरोध करना यूटा पदाधिकारियों को पढ़ा भारी*

*खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद- यूटा जिलाध्यक्ष*

*दिबियापुर,औरैया।* बीआरसी बिधूना पर परिषदीय छात्रों के आधार कार्ड बनवाने में अभिभावकों से धनउगाही के खिलाफ खण्ड शिक्षधिकारी विधूना का विरोध यूटा पदाधिकारियों को महंगा पड़ा। यूटा जिलाध्यक्ष ओमजी पोरवाल और मण्डल संयोजक नीरज राजपूत ने बताया 4 अक्टूबर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यूटा का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल बीईओ विधूना से समय लेकर ज्ञापन देने पहुंचा। ज्ञापन में बीआरसी विधूना पर चल रहे आधार कार्ड केंद्र पर अभिवावकों से 300-400 रुपए की अवैध धन उगाही की जा रही थी, जिसके विरोध में जब यूटा पदधिकारियी ने ज्ञापन दिया , तो बिधूना बीईओ भड़क गये , और शिक्षक नेताओं से अपशब्द और अभद्रता करके ऑफिस से निकल जाने को कहा। जिस पर यूटा पदाधिकारी बीएसए को पूरे मामले से अवगत कराने की कहकर चले आये।
यूटा जिलाध्यक्ष ने बताया बीआरसी पर चल रहे भ्रष्टाचार की शिकायत से क्षुब्ध होकर बीईओ विधूना ने कुछ बीआरसी के दलालों की मिलीभगत से यूटा पदाधिकारियों पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दे दी है। जिस पर मंगलवार को यूटा पदाधिकारी एसपी से मिलकर पूरी सच्चाई से अवगत कराया है। वहीं यूटा पदाधिकारियों ने बताया कि विभाग में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ यूटा के अभियान के चलते भ्रष्ट अधिकारी, बाबू और उनके दलाल यूटा से रंजिश मानते हैं।लेकिन यूटा के साथी ऐसे फर्जी मुकदमो से डरकर इन बेईमानो के आगे नहीं झुकने वाले हैं। भ्रष्टाचार के विरुद्ध यूटा का अभियान जारी था,है और रहेगा।
[05/10, 7:52 PM] Ram Prakash Sharma: *अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन*

*टीम मिशन शिक्षण संवाद ने प्रदेश के 14 जनपदों के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित।*

*दिबियापुर,औरैया।* शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितम्बर को जिन जनपदों में जनपद स्तर पर किसी कारण शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित न हो पाया था उन 14 जनपदों से कई शिक्षकों ने अपने कार्यविवरण को आॅनलाइन भेजा था, जिसके आधार पर राज्य टीम ने सभी जनपदों से नामांकन वृद्धि व प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित छात्रों के आधार पर सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के आवेदनों को शामिल किया गया। 5 अक्टूबर दिन मंगलवार को अपरान्ह 4:30 बजे से गूगल मीट के माध्यम से आॅनलाइन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार ने मिशन शिक्षण संवाद के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ कहा हमें समाज शासन और सरकार तक अपने समर्पित भाव से शिक्षण करते हुए सकारात्मक बदलाव करने के प्रयास को निरन्तर जारी रखना है। इस समय मिशन शिक्षण संवाद ने विशेष अभियान पढ़ाई से प्रतियोगिता तक शुरु किया है। मीटिंग में उपस्थित समस्त सम्मानित होने वाले शिक्षकों ने मिशन शिक्षण संवाद संवाद के शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान की विचारधारा की सराहना की।मिशन शिक्षण संवाद टीम से रवीन्द्र कुमार, विकास मिश्रा, संयोगिता बहन, ज्ञान प्रकाश सहित और भी सदस्य उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.