औरैया5अक्टूबर*टेंपो की टक्कर से दंपति समेत तीन घायल*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम जैतापुर के सामने मंगलवार की दोपहर टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दंपति समेत तीन लोग घायल हो गये। दुर्घटना के घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने घायल युवक को रेफर कर दिया।
थाना दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर दहगांव निवासी मास्टर सिंह 50 वर्ष पुत्र केहरी सिंह अपनी 48 वर्षीय पत्नी रेशमा तथा पड़ोसी गांव बलवंतपुर निवासी संतोष 35 वर्ष पुत्र रोशन सिंह के साथ मंगलवार को पूर्वाह्न करीब करीब साढ़े 11 बजे बाइक से सिकंदरा उपरोक्त दंपति की दवा लेने के लिए साथ में जा रहा था। जैसे ही बाइक कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम जैतापुर के सामने कट के समीप पहुंची। उसी समय टेंपो के चालक ने टेंपो बैक करते हुए टक्कर मार दी। जिससे उपरोक्त तीनों बाइक सवार रोड पर गिरकर घायल हो गये। दुर्घटना के घायलों को हाइवे पर गस्ती करने वाली कोतवाली पुलिस ने सरकारी गाड़ी से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में उपरोक्त तीनों लोगों को भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने संतोष के पैर में फैक्चर बताते हुए रेफर कर दिया। जबकि उपरोक्त दंपति का इलाज अस्पताल में चल रहा था।
More Stories
मुम्बई11अगस्त25*जगदीप धनखड़ को लेकर संजय राउत ने अमित शाह को लिखा पत्र, पूछे कई सवाल*…
लखनऊ11अगस्त25*उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कहर जारी। 22 ज़िले, 48 तहसीलें और 589 गांव प्रभावित।*
सहारनपुर11अगस्त25*सहारनपुर से AMU पहुंचे युवा कांग्रेस नेता हमजा मसूद*