July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया31दिसम्बर2022*पात्र लाभार्थी का आवास रुपए ना दिए जाने पर पात्रता सूची से नाम किया गया बहार

औरैया31दिसम्बर2022*पात्र लाभार्थी का आवास रुपए ना दिए जाने पर पात्रता सूची से नाम किया गया बहार

औरैया31दिसम्बर2022*पात्र लाभार्थी का आवास रुपए ना दिए जाने पर पात्रता सूची से नाम किया गया बहार

औरैया विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतपुर अर्चना पत्नी जीतपाल ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में नाम सम्मिलित था जिसकी आईडी संख्या है यूपी 1421 16 154 जो अधिकारियों द्वारा बिना जांच किए काट दिया गया है जबकि प्रार्थिनी ग्रामीण आवास योजना हेतु पात्र हैं जबकि अधिकारियों के द्वारा पात्रों को लाभ ना देकर आपात्रों को पैसे लेकर आवास दिया जा रहा है प्रार्थी का पात्रता सूची मैं नाम होने की बावजूद भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया जबकि ग्राम पंचायत जैतपुर औरैया विकास खंड तहसील एवं जनपद औरैया के अन्य अपात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ दिया जा चुका है प्रार्थिनी के पति श्रीजीत पाल सिंह से लिस्ट में नाम सम्मिलित करने की नाम पर ₹10000 जियो टैगिंग के नाम पर पहले ही दिए गए और आवाज स्वीकृत भी गया था इतना होने के बावजूद भी प्रार्थनीय से ₹15 हजार पुन्हा मांगे जाने लगे हैं प्रार्थिनी के पास रुपए ना होने के कारण अधिकारियों के द्वारा का घोटाला देते हुए आवास की बिना जांच किए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लिस्ट से प्रार्थिनी का नाम काट दिया गया है ग्राम पंचायत जैतपुर औरैया में अधिकारियों द्वारा गोलमाल करते हुए अ पात्रों के नाम सूची में शामिल करते हुए 5 आवास स्वीकृत कर दिए गए हैं और इस योजना के अंतर्गत आपात्रों को आवास दे दिया गया है जिन लोगों के पास पक्के लेंटर दार दो से तीन कमरे बने हुए हैं उनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी खासी जमीन आय क स्रोत जबकि प्रार्थनीयका पति गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है मेरे पास आयका कोई अन्य स्रोत ना होने के कारण अपना पक्का मकान नहीं बनवा सके प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची मैं सम्मिलित हूं होने की बावजूद भी मेरा नाम काट दिया गया प्रार्थना का नाम लिस्ट में नाम दर्ज है और वर्तमान प्रधान के कार्यकाल में भी नाम हमारा पात्रता सूची में बराबर दर्ज था 5 दिन पूर्व ही ग्राम प्रधान व सचिव एवं अन्य अधिकारियों द्वारा सूची से नाम हटा दिया गया है प्रार्थी खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है लाभार्थी ने प्रशासन से पात्रों की जांच कर शीघ्र सूची में नाम दर्ज कर आवाज दिलाए जाने की मांग की है

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.