May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया31अक्टूबर*सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर, रैली निकालकर देश में एकता और अखंडता का दिया संदेश*

औरैया31अक्टूबर*सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर, रैली निकालकर देश में एकता और अखंडता का दिया संदेश*

औरैया31अक्टूबर*सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर, रैली निकालकर देश में एकता और अखंडता का दिया संदेश*

*एनसीसी कैडेट्स ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर, रैली निकालकर देश में एकता और अखंडता का दिया संदेश*
आज दिनांक 31अक्टूबर 2022 को *राष्ट्रीय एकता दिवस* पर 4 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार *श्री रामसेवक सावित्री देवी इंटर कॉलेज केशमपुर फफूंद औरैया* में *एनसीसी अधिकारी रवि दत्ता* के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट्स ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर रैली निकालकर *देश में एकता और अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया।* एवं कैडेट्स ने एकता की शपथ ली।
कैडेट्स ने रैली में *रन फॉर यूनिटी* के क्रम में दौड़ते हुए कॉलेज से निकल कर केशमपुर,पसईपुर बिलंदपुर नुन्हा होते हुए विभिन्न स्लोगनों- *रन फॉर यूनिटी, संघे शक्ति सर्वदा, एकता में शक्ति है,भारत माता की जय, वंदे मातरम्,सरदार पटेल–अमर रहे, 4 यूपी बटालियन– जिंदाबाद ।* आदि लिखी तख्तियां लेकर सड़क पर नारे लगाते हुए लोगो को देश में एकता बनाए रखने हेतु जागरूक किया ।
कैडेट्स ने बताया कि जिस प्रकार सरदार पटेल जी ने देश की विभिन्न छोटी छोटी रियासतों को जोड़ कर देश को अखंड भारत बनाया है, यदि हम भी जात पात,धर्म, ऊंच नीच के भेद भाव को छोड़ दें और एक साथ मिल जुल कर रहे तो ही हमारा और देश का हित संभव है।
इस अवसर पर कालेज स्टाफ से श्री श्याम नारायण,प्रिया,रजत, रश्मि जी, कुलदीपअग्निहोत्री,हसीन,रिहानएवं कॉलेज के एनसीसी कर रहे सभी कैडेट्स उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.