August 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया31अक्टूबर*प्लेटफार्म पर मालगाड़ी खड़ी होने से मेन लाइन से ट्रेनों में चढ़ने उतरने को मजबूर यात्री*

औरैया31अक्टूबर*प्लेटफार्म पर मालगाड़ी खड़ी होने से मेन लाइन से ट्रेनों में चढ़ने उतरने को मजबूर यात्री*

औरैया31अक्टूबर*प्लेटफार्म पर मालगाड़ी खड़ी होने से मेन लाइन से ट्रेनों में चढ़ने उतरने को मजबूर यात्री*

*यात्रियों को जान माल की सुरक्षा के साथ गंतव्य तक पहुचाने का दावा करती है रेलवे*

*कंचौसी,औरैया।* दिल्ली हावड़ा रूट पर स्थित कंचौसी रेलवे स्टेशन से ट्रेनों पर चढ़ना उतरना खतरे से खाली नही है।कंचौसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक या दो पर अक्सर मालगाड़ी खड़ी रहती है जिसे चालक गार्ड अधिक समय तक डियूटी होने के कारण तीन दिन पहले छोड कर हैड आफिस चले गये थे तब से आज तक इसे नही हटाया गया है इससे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने उतरने में हादसे का अंदेशा बना रहता है।रविवार सुबह फफूंद कानपुर मेमो प्लेटफार्म नंबर एक पर मालगाड़ी खड़ी होने से डाउन मेनलाइन पर आई जिससे यात्रियों को पुल चढ़कर प्लेटफार्म नंबर दो की तरफ से मेनलाइन से ट्रेनों पर चढ़ना उतरना पड़ा तो कुछ खडी गाडी के नीचे से मेनलाइन पहुचते है ।उसी समय अप ट्रेक से हाई स्पीड कई सहित राजधानी एक्सप्रेस कुछ मिनटो के अंतराल मे दिल्ली की तरफ लगातार निकलती है।जिससे यात्रीयो के साथ बडा हादसा होने की संभावना बनी रहती है जिसमे महिलाये , बच्चे , बूढ़े सभी आयु के लोग बीच रेल ट्रेक पर उतरने व चढ़ने को बिवस है जिनकी त्योहार के इन दिनो मे अधिक संख्या देखी जा रही है। इस सम्बन्ध मे स्टेशन अधीक्षक विशम्भर दयाल पांडेय ने बताया कि टुंडला कन्ट्रोल को अवगत करा कर खड़ी मालगाड़ी को हटाने के लिए कहा गया है।

Taza Khabar