April 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया31अक्टूबर*ग्राम पंचायत की जमीन पर प्रशासन की मिलीभगत से दबंगों ने किया कब्जा*

औरैया31अक्टूबर*ग्राम पंचायत की जमीन पर प्रशासन की मिलीभगत से दबंगों ने किया कब्जा*

औरैया31अक्टूबर*ग्राम पंचायत की जमीन पर प्रशासन की मिलीभगत से दबंगों ने किया कब्जा*

*ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने जमीन को कब्जा मुक्त कराने की लगाई गुहार*

*औरैया।* सदर विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरीपुरमाफी में कुछ दबंगों द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर लंबे समय से कब्जा कर रखा गया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने शहर कोतवाल और जिला पंचायत अध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर कब्जा हटवाए जाने की गुहार लगाई है। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष ने एसडीएम औरैया को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।
एक ओर प्रशासन ग्राम पंचायत व सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने का प्रयास कर रहा है, तो दूसरी तरफ दबंग ग्राम पंचायत की तालाब, खलियान, चारागाह, परती आदि भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। बीते दिनों ग्राम पंचायत बरीपुरमाफी में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में एक दर्जन ग्रामीणों ने कोतवाली प्रभारी और जिला पंचायत अध्यक्ष को दिए शिकायती पत्र में अवैध कब्जा खाली कराने की गुहार लगाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत बरीपुरमाफी में गाटा संख्या 173 भूमि ग्राम समाज की है। जिस पर अभिसार कटियार पुत्र कृष्ण अवतार कटियार कई वर्षों से कब्जा किये हुए हैं। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उक्त भूमि पर नीम व आम के पेड़ खड़े हुए थे, जिसे अभिसार कटियार द्वारा चुनाव से पहले ही कटवा लिया गया था व हाल ही में ग्राम प्रधान व लेखपाल की बिना जानकारी में उक्त भूमि को घेरने के उद्देश्य से ट्री गार्ड लगवा लिए गए हैं। वहीं ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों ने दबंगों पर धमकाने का भी आरोप लगाया है। साथ ही गुहार लगाई है कि ग्राम समाज की उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराए, ताकि उस पर मीटिंग आदि के लिए पंचायत भवन आदि बन सके। प्रधान सत्येंद्र कुमार सहित ग्रामीण रामनरेश, अनूप कुमार,राम प्रकाश, राम कुमार,जमुना प्रसाद, राम बहादुर, रविन्द्र लाल दर्शन आदि ने कब्जा हटाए जाने की मांग की है।

About The Author