May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया30 जनवरी *प्रोजेक्ट नई किरण के तहत हुए 6 समझौते*

औरैया30 जनवरी *प्रोजेक्ट नई किरण के तहत हुए 6 समझौते*

*प्रोजेक्ट नई किरण के तहत हुए 6 समझौते*

 

*औरैया।* महिलाथाना में रविवार को प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 10 फाइलें लगाई गयी। इन फाइलों में से 6 दंपतियों के सुलह समझौते हुए। जबकि चार को अग्रिम तिथि दी गई है। टि्वलाइट समझौता के उपरांत दंपतियों ने साथ रहने की कसमें खाई तथा हंसी खुशी के वातावरण में अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गये।

प्रोजेक्ट नई किरण का महिलाथाना में रविवार को हुए आयोजन में सोनी पाल पुत्री जगमोहन सिंह निवासी प्रवाह थाना दिबियापुर अवज्ञा का अपने पति कन्हैया लाल पुत्र महावीर निवासी ग्राम व पोस्ट राहिन रोड बसरेहर इटावा का तुलाई समझौता हुआ इसी तरह से सजनी पत्नी जितेंद्र सिंह पुत्र लज्जाराम निवासी ग्राम पसई थाना फफूंद औरैया का समझौता हुआ इसी प्रकार से ज्योति पुत्री कमला कांत निवासी खुशहालपुर कोतवाली अजीतमल औरैया का अपने पति बृजेश कुमार निवासी तहारपुर फफूंद औरैया का सुलह समझौता हो गया। इसी तरह से मंतशा बानो पत्नी मोहम्मद अली पुत्री अंजू आलम निवासी ममरेजपुर ऑल थाना फफूंद जनपद औरैया का भी समझौता हो गया इसी तरह से सोनी पुत्री शंकर सिंह निवासी पुरवा डोरी कोतवाली जनपद औरैया का अपने पति राघवेंद्र सिंह उर्फ़ बाबू निवासी जनौला थाना खेरागढ़ का भी आपसी सुलह समझौता हो गया इसी तरह से सुलेखा पत्नी हेम सहाय सिंह निवासी मानपुर मेहमूदपुर थाना अयाना जनपद औरैया का अपने पति हेमरुद प्रताप सिंह पुत्र केदारनाथ निवासी उपरोक्त का भी सुलह समझौता हो गया। सुलह समझौता के उपरांत आधा दर्जन उपरोक्त दंपतियों ने आपस में मिलकर रहने की सौगंध खाई तथा किसी प्रकार का मनमुटाव नहीं रखने के लिए कहा थाना पुलिस एवं स्वाधीन एटक टीम द्वारा सभी को हंसी खुशी के वातावरण में अपने अपने गंतव्य की ओर जाने दिया गया। इसके अलावा चार अन्य दंपतियों को अग्रिम तिथि दी गई है। इस मौके पर प्रमुख रूप से समझौता कराने वाले कोऑर्डिनेटर दिलीप गुप्ता , संजू तिवारी , मंजू शर्मा के अलावा महिला थाना अध्यक्ष प्रीति सेंगर एवं महिलाथाना पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.