April 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया30सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की खास खबरे

औरैया30सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की खास खबरे

[30/09, 5:45 PM] Ram Prakash Sharma: *प्राइवेट स्कूल कर रहे अभिभावकों का शोषण*

*औरैया।* कोरोना काल के बाद प्राइवेट मांटेसरी खुलते ही विद्यालयों में संचालकों की इन दिनों पौ बारह है। विद्यालयों के संचालक अभिभावकों का जमकर शोषण कर रहे हैं। कापी , किताबों व यूनिफॉर्म के अलावा टीसी के नाम पर भी धन उगाही की जा रही है। इसके साथ ही शासनादेश को धता बताकर मनमाफिक शुल्क वसूला जा रहा है। जिससे अभिभावक काफी परेशान है।
कोविड-19 के चलते कमोबेश 2 वर्ष से शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है , वही विद्यालय खुलने को लेकर अभिभावक अपने बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए आशान्वित हैं। शासनादेश के उपरांत विद्यालय खुलते ही विद्यालय संचालकों ने एडमिशन के नाम पर धन उगाही शुरू कर दी है। विभिन्न मांटेसरी विद्यालयों में टीसी मांगे जाने पर पहले तो आनाकानी की जाती है , यदि देने को भी राजी होते हैं तो अभिभावकों से मुंह मांगे पैसे देने को कहा जाता है। इसके साथ ही एडमिशन के नाम पर धन उगाही हो रही है , तथा मनमानी फीस मांगी जा रही है। कुछ विद्यालयों में शुल्क लेने के बावजूद बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा नहीं दी जाती है। स्कूल संचालकों द्वारा बताई गई दुकानदार पर ही कापी- किताबें व यूनिफार्म लेनी पड़ती है। स्कूल ड्रेस के नाम पर दुकानदारो से प्राइवेट विद्यालयों के संचालक मोटा कमीशन लेते हैं। जबकि कुछ स्कूलों के अंदर ही अभिभावकों को पुस्तकें लेनी पड़ती हैं। पुस्तकों का एक सेट 2 हजार से 5 हजार रुपए में दिया जाता है। शहर के अधिकांश विद्यालयों में इसी तरह से ही अभिभावकों का शोषण हो रहा है। शहर के गणमान्य लोगों ने जिलाधिकारी से स्कूलों का शोषण बन्द करवाने की मांग की है। इस संबंध में बेसिक शिक्षाधिकारी चंदना राम इकबाल यादव से दूरभाष के माध्यम से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि कोई भी विद्यालय संचालक शासनादेश के नियमानुसार ही शुल्क ले सकता है , अधिक शुल्क लेने का अधिकार किसी को नहीं है। मांटेसरी विद्यालयों में जो धन उगाही हो रही है उसके विषय में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
[30/09, 5:45 PM] Ram Prakash Sharma: *कांग्रेस कमेटी की बैठक 2 अक्टूबर को*

*औरैया।* आप सभी सम्मानित कांग्रेस जनों से अनुरोध है कि जिला कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक बुलाई जा रही है। इस बैठक में पार्टी एवं संगठन के हित में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। इसके उपरांत विचारोंपरांत निर्णय लिए जाएंगे। उपरोक्त जानकारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शिववीर दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष शिववीर दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2 अक्टूबर को प्रातः 10 स्थानीय कृष्णा धाम में कांग्रेस कमेटी की अति आवश्यक बैठक आहूत की गई है। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर परस्पर विचारोंपरां निर्णय लिए जाएंगे। कहा कि 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी जयंती मनायी जायेगी। तदोपरांत संगठन निर्माण कैसे मजबूत हो, संगठन में फेरबदल , सभी फ्रटल के सम्मानित अध्यक्षों एवं उनकी कार्यकारिणी , आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ने एवं आवेदन करने बाले उम्मीदवारों आदि पर चर्चा करने के बाद निर्णय लिए जाएंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय महासचिव, उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी की कानपुर में होने वाली रैली पर विचार विमर्श किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने अपील करते हुए कहा कि उपरोक्त महत्वपूर्ण बिन्दुओं को लेकर आप सभी सम्मानित जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी/ पीसीसी सदस्य/ ब्लाक अध्यक्ष गण/सभी फ्रटल के अध्यक्ष गण/महिला बिंग की अध्यक्ष/ नगर अध्यक्ष गण/न्यायपंचायत अध्यक्ष गण एवं सभी सम्मानित कांग्रेस जनों से अनुरोध के साथ आग्रह है कि अपना अमूल्य समय निकाल कर बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का कष्ट करें। बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अनिल यादव एंव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास अवस्थी भी मौजूद रहेंगे।
[30/09, 6:36 PM] Ram Prakash Sharma: *मतदाता बनने का अवसर किया प्रदान*

*औरैया।* सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने सूचित किया है कि वर्तमान में 01जनवरी 2021 के आधार पर निरंतर पुनरीक्षण गतिमान है। इसमें दिनांक 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति को मतदाता बनने का अवसर प्रदान किया जाता है। मतदाता सूची में नाम पंजीकृत करने के लिए कई विकल्प हैं , जैसे एनवीएसपी, सीएससी, वोटर हेल्पलाइन एप इनमें से कोई एक विकल्प अपनाकर फार्म-6 के माध्यम से निर्वाचक नामावली में अपना नाम पंजीकृत करा सकते हैं। ऐसे मतदाता जिन्हें ऑनलाइन फॉर्म-6 भरने में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न हो रही है तो वह अपने-अपने दावे संबंधित बीएलओ, तहसील कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं।
[30/09, 6:37 PM] Ram Prakash Sharma: *2 अक्टूबर को बंद रहेंगी शराब की दुकानें*

*औरैया।* जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने उत्तर प्रदेश आबकारी देसी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर एवं भांग की फुटकर बिक्री के अनुज्ञापनो एवं व्यवस्थापन नियमावली 2001 के क्रम में आबकारी अधिनियम खंड प्रथम के नियम 59 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन जनपद औरैया के समस्त देसी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर एवं भांग के थोक एवं फुटकर अनुज्ञापनो की बिक्री बंद रहेगी। इस बंदी के लिए अनुज्ञापियो को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।
[30/09, 6:37 PM] Ram Prakash Sharma: *विकासखंड के राजकीय बीज गोदाम पर लगेंगे कैंप*

*औरैया।* किसानों के कल्याण के लिए संचालित अति महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ऐसे किसानों जिनकी पीएम किसान सम्मान निधि की किस्तें रुकी हो, जिनका आधार संख्या इनवेलिड है अथवा आधार कार्ड में उल्लेखित नाम के अनुरूप डेटाबेस में नाम फीड नहीं हुआ है, के प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण त्रुटि सुधार हेतु कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा। इस दौरान समाधान दिवस पर मुख्य रूप से इनवेलिड आधार और आधार के अनुरूप नाम सही कराया जाएगा। उप कृषि निदेशक ने बताया है कि जिन किसानों का आधार नंबर गलत होने या आधार के अनुसार नाम सही ना होने के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वह दिनांक 11 अक्टूबर 2021 से दिनांक 13 अक्टूबर 2021 के मध्य कार्यालय अवधि में अपने विकासखंड के राजकीय बीज गोदाम पर आधार कार्ड और बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ पहुंचकर अपना डाटा ठीक करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य समस्या होने पर भी किसान समाधान दिवस में मदद ली जा सकती है।
[30/09, 6:45 PM] Ram Prakash Sharma: *भू-माफिया सरकारी भूमि करें कब्जा मुक्त अन्यथा होगी कार्रवाई- रणवीर सिंह*

*औरैया।* नवागंतुक तहसीलदार रणवीर सिंह ने गुरुवार को कहा है कि भू- माफिया तत्काल सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा स्वयं छोड़ दें, अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि उनके द्वारा तहसील में लंबित सभी अविवादित विरासतों को जल्द वारिसानों के नाम दर्ज कराने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को चिन्हित करने के साथ आम रास्तों चकरोडों से अवैध कब्जे हटवाने के लेखपालों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। वही संग्रह अमीनो को भी राजस्व वसूली में तेजी लाने को निर्देशित किया गया है।
तहसीलदार श्री सिंह ने कहा है कि उनके न्यायालय में लंबित वादों के निस्तारण में भी तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा है , कि शासन द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के साथ ही ही तहसील को भ्रष्टाचार मुक्त रखना उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में है। इस मौके पर नायब तहसीलदार पवन भी प्रमुख रूप से मौजूद थे।
[30/09, 7:00 PM] Ram Prakash Sharma: *सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में योजनाओं की दी गई जानकारी*

*प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 325 लोगों ने दिए आवेदन*

*बिधूना,औरैया।* ग्राम पंचायत हरचंदपुर में सरकार आपके द्वार योजना के तहत कार्यक्रम का सफल आयोजन सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य के तहत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के द्वारा ग्राम पंचायत हरचंदपुर में गांव गांव लाभार्थी कैंप का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम 23 सितंबर 2021 से 30 सितंबर 2021 तक तीन चरणों में चलाया गया जिसमें सभी विभागों के कर्मचारी व अधिकारी गण मौजूद रहे कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी व उनके तुरंत निस्तारण का कार्य किया गया जिसमें क्षेत्र के सभी लाभार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मे प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु कुल 325 आवेदन प्राप्त हुए वही खाद एवं रसद विभाग द्वारा 90 लाभार्थियों का पंजीकरण कराया गया राजस्व विभाग द्वारा 210 खसरा उद्धरण 10 विरासत का त्वरित निस्तारण किया गया स्वास्थ्य विभाग द्वारा 206 आयुष्मान कार्ड बनाए गए कृषि विभाग द्वारा पीएम सम्मान निधि के साथ-साथ कुल 83 समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया वही शौचालय के लिए 130 पेंशन के लिए 61 जॉब कार्ड के लिए पांच आवेदन प्राप्त हुए जिसमें अधिकतम योजनाओं का पंजीकरण कराया गया यह कार्यक्रम ग्राम प्रधान राजीव आर्या की उपस्थिति में सफल बनाया गया जिसके लिए ग्राम प्रधान ने आठ दिवसीय कार्यक्रम मैं अपना विशेष योगदान देने वाले समस्त कर्मचारी वह अधिकारी गणों का पंचायत की तरफ से दिल से आभार व्यक्त किया इसमें विशेषकर कृषि अधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह राजस्व लेखपाल श्री रविकान्त दीक्षित क्षेत्र ग्राम विकास अधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार प्रजापति डॉक्टर सिद्धार्थ अछल्दा सी0 एच0 सी0 प्रभारी एवम कम्पोसिट विद्यालय सरायपुख्ता के प्रधानाध्यापक मुकेश बाबू आशा बहू आंगनवाड़ी कार्यकत्री रोजगार सेवक हरचंदपुर बी एल ई व सी0एस0 सी0 प्रभारी मुकेश शर्मा एवम अनूप कुमार का विशेष योगदान रहा वहीं पंचायत के समस्त जनप्रतिनिधियों एवं समस्त क्षेत्र वासियों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया इस आठ दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का पंजीकरण कराया गया एवं कुछ विभागों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया।
[30/09, 7:07 PM] Ram Prakash Sharma: *शातिर अपराधी हिस्ट्रीशीट सहित तीन को पकड़ा*

*दिबियापुर,दिबियापुर।* पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा द्वारा ट्रेनों में घटित घटनाओं के सफल अनावरण एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक रेलवे इटावा के निकट पर्यवेक्षण में थाना जीआरपी इटावा के इंस्पेक्टर नौशाद अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके तहत जीआरपी चौकी प्रभारी फफूँद जय किशोर गौतम आदि पुलिस टीम द्वारा बीती रात्रि 2 बजे रेलवे स्टेशन इटावा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक से शातिर अपराधी सोनू उर्फ राजकुमार पुत्र अलखराम जाति जाटव निवासी ग्राम पढीन थाना कोतवाली नगर जनपद औरैया, करण पुत्र वेटालाल जाति जाटव निवासी ग्राम जगजीवन पुर थाना फफूंद जनपद औरैया , सत्यवीर पुत्र हीरालाल जाति जाटव निवासी ग्राम जगजीवन पुर थाना फफूंद जनपद औरैया आदि को गिरफ्तार कर 6 चोरी के एण्ड्रॉइड फोन बरामद किए। अभि. सोनू उर्फ राजकुमार की थाना जीआरपी मथुरा जं पर हिस्ट्रीशीट नं 45-ए प्रचलित है। जीआरपी चौकी प्रभारी फफूंद जयकिशोर गौतम ने बताया कि अभियुक्त सोनू उर्फ राजकुमार का एक संगठित गिरोह है , जो भौतिक एवं आर्थिक लाभ अर्जित करने के लिए ट्रेनों में ट्रेन यात्रियों के कीमती सामान मोबाइल, जेवरात आदि की चोरी करता है तथा चोरियों से प्राप्त कीमती सामान को विक्रय कर धन अर्जित कर अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण करता है। अभियुक्त सह अपराधियों को बदल बदल कर अपराध करने का अभ्यस्त अपराधी है। अभियुक्त सोनू उर्फ राजकुमार की हिस्ट्री सीट नंबर 45 ए थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन पर प्रचलित है। अभियुक्त सोनू उर्फ राजकुमार उपरोक्त द्वारा क्षेत्र बदल बदल कर घटनाएं कार्य की जा रही हैं , जो थाना जीआरपी गाजियाबाद के गैगेस्टर एक्ट का वाछित अभियुक्त है। उपरोक्त के विरुद्ध अतिशीघ्र गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। गिरप्तार करने वाली टीम में प्र.नि. नौशाद अहमद, उ.नि. जय किशोर , उ.नि. लल्लन प्रसाद , मु.आ.हरिपाल सिंह
,जितेन्द्र पाल, रवि कुमार ,चिन्टू सिंह है।

About The Author