*ब्रेकिंग न्यूज
औरैया30मार्च*आज रामनवमी के उपलक्ष्य में भगवान श्री राम जी की शोभायात्रा दिबियापुर में निकाली गई।
आज 30/03/2023 दिन बृहस्पतिवार को सायं 4:00 बजे रामनवमी के उपलक्ष्य में भगवान श्री राम जी की शोभायात्रा राघव पेट्रोल पंप से थाना दिबियापुर, फफूंद चौराहा, बेला रोड सहायल रोड, स्टेशन रोड, बाबा परमहंस तक शोभा यात्रा निकाली गई। इसी बीच सहायल रोड पर श्रीमती पुष्पा उषा देवी पत्नी स्वर्गीय उमाकांत पालीवाल के द्वारा पुष्पांजलि पूजन किया गया। इसके उपरांत झांकी स्टेशन रोड होकर बाबा परमहंस तक गई । श्रीराम सेना जिलाध्यक्ष श्री आशीष दुबे, रानू पालीवाल, प्रशांत त्रिपाठी, मोनू ठाकुर तथा अन्य सैकड़ों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए।
थानाध्यक्ष श्री आर. के. शर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल द्वारा श्री राम जी शोभा यात्रा संपन्न कराई गई।रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।