औरैया30अगस्त*नहर पुल दिबियापुर में चला भयंकर वाहन चेकिंग अभियान
आज औरैया जनपद की औद्योगिक नगरी दिबियापुर में पुलिस अधीक्षक चारू निगम सीओ सदर औरैया के निर्देशन में टीआई डॉ0 के0के0 मिश्रा की टीम के तेज तर्रार यातायात पुलिस उप निरीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार ने अपनी टीम होमगार्ड आजाद एव पीआरडी के साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
नहर पुल पर लगी चेकिंग को देखकर दोपहिया वाहन चालक इधर उधर गलियों से साइड होकर निकलते नजर आए।
चेकिंग के दौरान दोपहिया वाहनों के बिना हेलमेट एवम चार पहिया वाहनों के सीट बेल्ट न लगाने बालो के चालान काटे।
औरैया से सत्यप्रकाश बाजपेयी की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-