August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया29नवम्बर2022*टिलिटीला में सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा ट्रॉला*

औरैया29नवम्बर2022*टिलिटीला में सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा ट्रॉला*

औरैया29नवम्बर2022*टिलिटीला में सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा ट्रॉला*

*केबिन में फंसकर ससुर-दामाद की मौत; राजस्थान से टाइल्स लेकर कानपुर लौट रहे थे दोनों*

*अजीतमल,औरैया।* अजीतमल में मंगलवार की सुबह नेशनल हाईवे टिलिटीला के पास सड़क हादसे में ससुर व दामाद की मौत हो गई। राजस्थान से टाइल्स लेकर कानपुर जा रहा ट्रॉला सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे जा घुसा।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉले के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। फिर चालक और परिचालक केबिन में फंस गए। इस वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची महेवा चौकी पुलिस ने दोनों के शवों को घंटों मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घटना की सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दे दी गई है।कानपुर नगर के विधनू थाना क्षेत्र के गांव जमराई-दलनपुर निवासी प्रेम नारायण राजपूत (50) अपने दामाद अनिल राजपूत (28) निवासी भैरमपुर किशन नगर नौबस्ता कानपुर नगर के साथ सोमवार को बीकानेर राजस्थान गए थे। देर रात वहां से ट्रॉला में टाइल्स लोड करके कानपुर के लिए निकले थे।मंगलवार की सुबह नेशनल हाईवे पर टिलिटीला के पास उनका ट्रॉला पहुंचा था। तभी सड़क के किनारे दुकान पर खड़े ट्रक में जा घुसा। इससे ससुर-दामाद गाड़ी की केबिन में फंस गए। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकलवाया। लेकिन इसमें घंटों का समय लग गया।नेशनल हाईवे पर टिलिटीला के पास एक दर्जन लोगों ने हाइवे की जगह पर अपनी दुकानें रख ली हैं। जिसके चलते ट्रक चालक अपने ट्रक खड़े पर दुकानों पर बैठ जाते हैं। बीते दिनों स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत भी की थी। लेकिन महेवा चौकी इंचार्ज ने कोई कठोर कार्रवाई नहीं की। लोगों ने इसी को हादसे की वजह बताया है।