November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया29जून22*सदर कोतवाली में हुई पीस कमेटी की मीटिंग*

औरैया29जून22*सदर कोतवाली में हुई पीस कमेटी की मीटिंग*

औरैया29जून22*सदर कोतवाली में हुई पीस कमेटी की मीटिंग*

*औरैया।* बुधवार 29 जून 2022 को जिलाधिकारी औरैया प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत मुस्लिम व हिन्दू समुदाय के लोगों , सभी पत्रकार बंधुओ सहित अन्य सम्भ्रान्त लोगों के साथ औरैया स्थित सभागार थाना कोतवाली औरैया मे बैठक की गई , जिसमे शान्ति-सौहार्द एवं चाक- चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा देते हुए आपसी भाई चारे के साथ रहने की अपील की गई तथा सभी को उच्चाधिकारियों के आदेशों व निर्देशों से अवगत कराया गया। इस दौरान मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक औरैया, उपजिलाधिकारी औरैया, क्षेत्राधिकारी सदर एवं थाना प्रभारी कोतवाली सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।