January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया29जून22*लापता हुए युवक का नहीं लग रहा सुराग दर-दर भटक रही मां*

औरैया29जून22*लापता हुए युवक का नहीं लग रहा सुराग दर-दर भटक रही मां*

औरैया29जून22*लापता हुए युवक का नहीं लग रहा सुराग दर-दर भटक रही मां*

*एरवाकटरा,औरैया।* एरवाकटरा के ग्राम समायन से है जहा एक वृद्ध मां रामवती अपने बेटे महावीर उम्र करीब 26 वर्ष को ढूंढने के लिए दर-दर भटक रही है, जी हां आपको बता दें महावीर अपनी मां से कह कर गया था कि वह बिधूना जा रहा है। एटीएम से पैसे निकालने के लिए। लेकिन शाम तक जब उनका बेटा वापस नहीं आया तो मां को चिंता होने लगी मां बिधूना कोतवाली पहुंची वहां पर उन्होंने लिखित तहरीर दी। जिसमें बताया कि मेरा बेटा 26 जून 2022 को बिधूना की कह कर आया था , लेकिन शाम तक वापस नहीं आया। हम लोगों ने काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन नहीं मिला , फिर हम लोगों ने एक जन सेवा केंद्र बिधूना पर जाकर देखा सीसीटीवी फोटोस के जरिए मेरा बेटा जन सेवा केंद्र पर बैठा देखा गया, उसका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा , वही बात करें तो पीड़िता रामबती का कहना है कि हम लोग काफी बार बिधूना कोतवाली गए लेकिन हम लोगों की कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है वही रामवती का कहना है न हमारे पति हैं न ही हमारी बेटी हैं केवल मेरा एक ही बेटा है हमें डर लगता है कहीं उसके साथ कोई अनहोनी ना हो जाए। प्रशासन से हम सहयोग करने की अपील करते हैं। वहीं पीड़िता के घर पर धैर्य बनाए रखने के लिए पूर्व प्रधान लालू शाक्य गोलू , संजीव, अंशु, सौरभ, के अलाबा बड़ी संख्या में लोग पीड़िता के घर पर पहुंच रहे वहीं पीड़िता का रो- रो कर बुरा हाल है।