औरैया29जुलाई*बाइक साइकिल से टकराई भाई बहन समेत तीन घायल*
*औरैया।* दिबियापुर औरैया रोड ग्राम ऊमऱसाना के सामने सेंगर नदी दिबियापुर रोड चढ़ान के समीप शुक्रवार की दोपहर बाइक ने साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार समेत बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसकी बहन को मामूली चोटें आई। घायलावस्था में भाई-बहन को औरैया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि साइकिल सवार किसी अन्य अस्पताल में ले जाया गया।
मोहल्ला गोविंद नगर औरैया निवासी सोनू 23 वर्ष पुत्र चरन सिंह अपनी 30 वर्षीय बहन रानी देवी पत्नी कुंवर सिंह के साथ शुक्रवार की दोपहर करीब सवा 1 बजे जनपद कानपुर देहात थाना कस्बा मंगलपुर से बाइक द्वारा औरैया आ रहा था, जैसे ही बाइक दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम ऊमरसाना के सामने दिबियापुर रोड चढ़ाव के समीप पहुंची , उसी समय बाइक ने साइकिल सवार एक युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक एवं साइकिल सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गये। घायलावस्था में बाइक सवार भाई – बहन को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा था। जबकि साइकिल सवार को किसी अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक सोनू ने अस्पताल में बताया कि साइकिल सवाल भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसके दांत भी टूट गई है। जिसे किसी अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
More Stories
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*
वाराणसी9जुलाई25*” मां के नाम रोपे पौधे, देखभाल का लिया संकल्प “