औरैया28जून24*ई-रिक्शा रोड़ से नीचे पुलिया में गिरा चालक घायल*
*अछल्दा,औरैया।* गांव से सवारियां नेविलगंज में उतारकर अछल्दा की तरफ जा रहा ई- रिक्शा को दूसरे ई रिक्शा ने ओवर टेक किया चालक फोन से बात कर रहा था गुरुवार शाम 5:45 पर रोड़ से नीचे पुराना अछल्दा नरहा पुलिया के नीचे खड्ड में जा गिरा।चालक को आसपास के लोगो ने दौडकर उसे निकाला जिसके चोटे आई है।
भैसोल गांव निवासी रोहित कुमार
नेविलगंज में सवारियां उतारकर कस्बा अछल्दा बाजार की तरफ जाते समय ई रिक्शा गेस्ट हाउस के पास नरा बम्बा पुलिया में चला गया। रहागीर लोगो के मुताबिक चालक मोबाइल पर फोन पर बात कर रहा था। दूसरे तरफ से आ रहे ई रिक्शा ने ओबर टेक करने पर किसी तरह ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर रोड़ से नीचे पुलिया में जा गिरा। आसपास के युवाओं ने दौड़कर चालक को निकाला हल्की चोटे आने पर उपचार हुआ।बुलडोजर से ई रिक्शा निकाला गया जो क्षतिग्रस्त हो गया है।

More Stories
New Delhi25/11/25*NEWS HEADLINES TOP 18 BREAKING NEWS ❣️ 👇🏼
कानपुर नगर 25/11/25*शौचालय संचालक पर गंभीर आरोप: खुद को साधु बताने वाला सर्वेश है आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति*
कानपुर नगर 25/11/25*लुटेरा विभाग केडीए जनता के सपनो को कर रहा अधूरा, बिना बुल्डोजर के ही अपार्टमेंट कभी भी हो सकता है धड़ाम*