May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया28अक्टूबर*बॉलीवुड फिल्म ‘मनिहार’ से जिले की प्रतिभाओं को मिला मंच*

औरैया28अक्टूबर*बॉलीवुड फिल्म ‘मनिहार’ से जिले की प्रतिभाओं को मिला मंच*

औरैया28अक्टूबर*बॉलीवुड फिल्म ‘मनिहार’ से जिले की प्रतिभाओं को मिला मंच*

*सितारों से सजी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ आज कैबिनेट मंत्री राकेश सचान करेंगे, प्रेसवार्ता में दी जानकारी*

*औरैया 28 अक्टूबर।* अपने क्षेत्र में अपना भविष्य देख रहे जिले की प्रतिभाओं को एक उपयुक्त मंच देने के लिए जयश्री मूवी प्रोडक्शन शीघ्र ही जिले में अपनी नई बॉलीवुड फिल्म मनिहार की शूटिंग करेगा। जिसमें जिले के कलाकारों को भी मौका दिया जायेगा। फिलहाल आज यानि शनिवार को फिल्म की मुहूर्त शूटिंग पड़ोसी जनपद कानपुर देहात के बैजामऊ गांव में की जायेगी। जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान करेंगे।
शहर के जेके टावर में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान फिल्म के डायरेक्टर संजीव राजपूत, को- प्रोड्यूसर डा.अंजूलता सिंह व एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर डॉ एसके सिंह ने बताया कि फिल्म औरैया व आस पास जिले के माहौल को देखते हुए यहीं के तौर तरीकों व भाषा में बनायी जा रही है। फिल्म का उद्देश्य समाज में फैली कुरीतियां जैसे विधवा विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा समाज के उच्च व निम्न तबकों के बीच में अंतर जैसे मुद्दों के प्रति जागरूक करना है। फिल्म के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि सभी को कुरीतियों को दूर कर समाज हित में काम करना चाहिए। फिल्म सिनेमा के अलावा ओटीटी, यू-ट्यूब आदि सभी बड़े मंचों पर देखी जा सकेगी। वहीं को-प्रोड्यूसर ने बताया कि फिल्म को नमृता सिंह प्रोड्यूस कर रही हैं। वह अल्का वर्मा और मनीषा ओझा के साथ उनकी सहायक हैं। फिल्म में बॉलीवुड एवं दक्षिण भारतीय सिनेमा के कई बड़े सितारे मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं। लीड रोल में कई बॉलीवुड पिक्चरों, टी.वी. सीरियलों में काम कर चुके एवं कौन बनेगा करोड़पति के स्टार प्रचारक शुक्ला जी के रूप में पहचान बनाने वाले बदरूल इस्लाम होंगे। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री रोशनी रस्तोगी उनकी नायिका होंगी। इसके अलावा लाफ्टर चैम्पियन एवं हास्य कवि एहसान कुरैशी, पंकज बैरी, कृष्णा भट्ट, शनि ठाकुर, रमेश गोयल, संतोष पाल, संजीव राजपूत, भौतिक नंदा, सूर्या, समीर, मनीष, दीपक साहनी, असलम शेख आदि भी फिल्म में नजर आयेंगे। फिल्म भावनाओं एवं हास्य से परिपूर्ण है जो दर्शकों का पूरा ऐटरटेनमेंट करेगी। बताया कि उनका उद्देश्य फिल्मी क्षेत्र में अपना भविष्य देख रहे लोगों को मंच देना है। चूंकि उनकी फिल्म मनिहार उत्तर प्रदेश के माहौल व तौर तरीकों व आधारिक है इसीलिए वह औरैया में लोकेशन ढूूंढ रहे हैं और यहां के कलाकारों को भी निश्चित रूप से फिल्म में जगह दी जायेगी।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.