May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया28अक्टूबर*गोपालपुर गाँव के सार्वजनिक शौचालय में पड़ा ताला*

औरैया28अक्टूबर*गोपालपुर गाँव के सार्वजनिक शौचालय में पड़ा ताला*

औरैया28अक्टूबर*गोपालपुर गाँव के सार्वजनिक शौचालय में पड़ा ताला*

*खुले में शौच जाने को मजबूर महिलाएं और पुरुष*

*शौचालय जाने वाला रास्ता भी गंन्दगी से भरा*

*फफूँद,औरैया।* विकास खंड भाग्यनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोपालपुर में बने सार्वजनिक शौचालय चालू नहीं है। सालों से बनकर तैयार शौचालय सिर्फ शोपीस बना हुआ है, जिससे ग्रामीण महिलाएं और पुरुष खुले में शौच जाते है, जिससे उन्हें शर्म महसूस होती है। महिलाएं खुले में स्नान करने को मजबूर हैं। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रधान व सचिव से की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को खुले में शौच जाने से रोकने और महिलाओं के स्नान के लिए सार्वजनिक शौचालय के निर्माण पर सरकार लाखों रुपये खर्च कर रही है। स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत ग्राम सभाओं में चार लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य कराया गया है। जिसमें पानी की उचित व्यवस्था से लैस महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय व स्नान घर बनाए गए हैं। स्थानीय गोपालपुर गांव के लोगों का कहना है कि शौचालयों की देख रेख का मासिक वेतन अवमुक्त होने के बाद भी लापरवाही की जा रही है। जिससे लोगों को शौचालय और स्नान घर का लाभ नहीं मिल पाता है। शौचालय व स्नान घर में ताला लटक रहे हैं शौचालय जाने वाले रास्ते पर गंन्दगी है। गांव के अमरीश कुमार, राजेन्द्र कुमार, नीरज, सुमित, सीपी कुशवाह, अंकित कुमार, ऊषा देवी ने बताया कि शौचालय का ताला ही नही खुलता जब कोई अधिकारी गांव में आता है तो ताला खोल दिया जाता है। सरकार को ऐसा शौचालय और स्नान घर बनवाने से क्या फायदा जिसका का लाभ आमजन न उठा सके। खण्डविकास अधिकारी विश्वनाथ पाल ने कहा कि अगर ऐसा मामला है तो जाँच करवाकर कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.