औरैया28अक्टूबर*आयु रक्षा किट से होगी बच्चों व बुजुर्गों की सुरक्षा*
*आयुर्वेद विभाग ने बच्चों बुजुर्गों के लिए इम्यूनिटी बूस्टिंग किट का वितरण शुरू किया*
*दिबियापुर,औरैया।* बदलते मौसम के बीच बीमारियों से जूझ रहे बुजुर्गों और युवाओं, बच्चों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए आयुष विभाग की ओर से आयुर्वेदिक अस्पतालों में इम्यूनिटी बूस्टिंग किट आयु रक्षा किट का वितरण शुरू किया गया है।
दिबियापुर नगर पंचायत स्थित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में गुरुवार को कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉक्टर कप्तान सिंह पाल एवं नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल की मौजूदगी में लोगों को सुरक्षा किट का वितरण कर लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कभी आयुर्वेदिक अस्पताल डॉक्टर्स और औषधियों की कमी से जूझते थे। अब हर जगह डॉक्टर्स भी हैं और मरीजों के लिए भरपूर औषधियां भी। डॉक्टर कप्तान सिंह पाल ने बताया कि बुजुर्गों और बच्चों के लिए इम्यूनिटी बूस्टिंग के आयुरक्षा का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान भाजपा नेता डॉ भगवती प्रसाद द्विवेदी ,अमर सिंह राजपूत, प्रमोद राजपूत, नरेंद्र सिंह राजावत आदि मौजूद रहे।मंत्री ने निरीक्षण रजिस्टर में स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना करते हुए अपनी प्रविष्टि भी दर्ज की।
*इनसेट*
*दिबियापुर* । आयु रक्षा किट में शामिल औषधियां
इम्यूनिटी बूस्टिंग किट आयु रक्षा में 180 ग्राम की पैकिंग का चवनप्राश, 100 ग्राम पैकिंग का आयुष काढ़ा, संसमनी बटी और अणु तेल को शामिल किया गया है। अणु तेल जहां जुखाम से बचाएगा वही संसमनी वटी और आयुष काढ़ा ,चवनप्राश इम्यूनिटी बूस्ट करेंगे।
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें