औरैया27मार्च24*दस साल के सैफ खान मेव ने रखा पहला रोज़ा*
*अपना पहला रोज़ा रख अल्लाह से की दुआ*
*लोगों ने हौसला अफ़ज़ाई कर दी मुबारकबाद*
*फफूंद,औरैया।* मुसलमानों का सबसे पवित्र महीना रमज़ान का आज पन्द्रहवां रोज़ा है। इस्लाम धर्म मे इस महीने की बड़ी अहमियत और फ़ज़ीलत है। ये महीना रहमत, बरकत और मग़फ़िरत का महीना है। जिसमें हर मुसलमान बालिग़, मर्द व औरत पर एक महीने के रोज़े फ़र्ज़ किये गये। इसी क्रम में नगर के एक दस साल के बच्चे ने अपने जीवन का पहला रोज़ा रखकर अपने ख़ुदा को राजी कर इफ्तार के वक़्त दुआ मांगी।
सोमवार को नगर के मुहल्ला मेवतियांन निवासी मुस्लिम खान मेव के दस वर्षीय बेटे सैफ खान मेव ने अपने जीवन का पहला रोज़ा रख अपने ख़ुदा को राजी कर इफ्तार के वक़्त अल्लाह से अपना रोज़ा क़ुबूल होने की दुआएँ मांगी, जीवन का पहला रोज़ा रखने पर सैफ खान मेव बहुत खुश दिखे और अपने पहले रोज़े को लेकर वह पहले से काफी ही उत्साहित थे जीवन का पहला रोज़ा रखने वाले सैफ को उनके माता पिता सहित परिवार वालों तथा मोहल्ला वासियों ने हौसला अफ़ज़ाई करते हुए उसे मुबारकबाद पेशकर दुआएं दीं।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):