October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया27मई*यातायात पुलिस ने चौराहो तिराहों को कराया अतिक्रमण से मुक्त

औरैया27मई*यातायात पुलिस ने चौराहो तिराहों को कराया अतिक्रमण से मुक्त

औरैया27मई*यातायात पुलिस ने चौराहो तिराहों को कराया अतिक्रमण से मुक्त

जनपद मे पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा, यातायात सीओ सुरेन्द्रनाथ यादव के कुशल निर्देशन में यातायात पुलिस निरीक्षक डॉ0 के0के0 मिश्रा की भारी भरकम टीम का कुशल नेतृत्व कर रहे कायम सिंह यादव ने औरैया सदर में चौराहो व तिराहों को अतिक्रमण से मुक्त कराने का  अभियान चलाया हुआ है।

चौराहो व तिराहों को अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से पुरानी कलक्ट्रेट मिडिल स्कूल में ऑटो स्टेण्ड बनाया गया है जिस कारण से चैराहो तिराहों पर शांति व सफाई नजर आयी वही दूसरी ओर कुछ गवाँर टाइप के ऑटो चालक अभी भी अपनी आदतों से बाज नही आ रहे है ,संजय गेट , तहसील तिराहा, भोले मन्दिर पर ऑटो चालक जाम लगवाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं, इसमे सबसे ज्यादा बदमासी दे रहे संजय गेट पर रुकने बाले ऑटो चालक जो जाम का कारण बनते है।

वैसे देखा जाय तो ट्रैफिक पुलिस के प्रयासों से काफी हद तक नगर को अतिक्रमण से मुक्ति मिली है। अतिक्रमण से मुक्ति के साथ साथ दूसरी ओर क्रेन मशीन के आने से सड़क पर खड़े होकर जाम लगाने वाले वाहनों में कमी नजर आने लगी है।

यातायात पुलिस के इन प्रयासों से ऑटो चालकों व वाहन स्वामियों में भय व्याप्त नजर आ रहा है।

औरैया से ब्यूरो चीफ प्रतिभा अवस्थी यूपीआजतक

Taza Khabar