September 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया27फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर औरैया जनपद की कुछ खास खबरें

औरैया27फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर औरैया जनपद की कुछ खास खबरें

औरैया27फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कुछ खास खबरें

[27/02, 9:07 am] Rp Sharma: *मोदी एवं योगी का उद्देश महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना-गीता शाक्य*

*शक्ति वंदन अभियान के अन्तर्गत भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुआ एनजीओ सम्मेलन*

*औरैया।* भाजपा ने सोमवार को महिला सशक्तिकरण के लिए शक्ति वंदन अभियान अंतर्गत भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में एनजीओ सम्मेलन आयोजित किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल तोमर अभियान संयोजक के संयोजन में हुए सम्मेलन की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद गीता शाक्य, विशिष्ट अतिथि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आनंद सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता रहे।
सम्मेलन की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने एनजीओ सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में महिलाओं को सुविधा, सुरक्षा और सम्मान किया है। महिलाओं की सुविधा के लिए उज्जवला योजना अन्तर्गत फ्री गैस कनेक्शन, रहने के लिए प्रधानमंत्री आवास, महिला स्वयं सहायता समूहों एवम एनजीओ के क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को विभिन्न योजनाओं में आर्थिक ऋण और सहायता प्राप्त करा कर उन्हें सशक्त बनाने का कार्य किया है। महिलाओं की आत्म सम्मान और विश्वास को बढ़ाया है। सरकार किसी के साथ कोई भेदभाव नही कर रही है ।महिलाओ बेटियो को बेहतर सुविधाएं और उनकी स्मस्यायो का तेजी से समाधान करने के लिए वन स्टाप सेंटर और महिला शक्ति केंद्र समन्वय से काम कर रहे है।राशन दुकानों में महिलाएं अहम भूमिका निभा रही है।कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आनंद सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं और बालिकाओं को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक रूप से से सशक्त बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर कर रही है।
भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने महिलाओ के लिए बहुत सी जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिसका लाभ महिलाओ को मिल रहा है। यह सिर्फ भाजपा सरकार में ही संभव है, अन्य दल महिलाओ का कोई ध्यान नही रखते है ,मोदी जी ने महिलाओ के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओ का सम्मान किया। और आने वाले महीनों में होने वाले लोकसभा चुनाव में फिर तीसरी बार मोदी जी की सरकार बनाने का संकल्प लेकर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करे। वही महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू सिंह चौहान, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अरुणा सक्सेना ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गिरीश तिवारी, भाजपा जिला मंत्री व अजीतमल मंडल प्रभारी ऋषि पांडे, आशाराम राजपूत, जिला उपाध्यक्ष एवम् कार्यकम जिला संयोजक अनिल तोमर, एनजीओ सम्मेलन के संयोजक व जिला मंत्री विशाल शुक्ला, महिला मोर्चा जिला महामंत्री खुशबू पांडे, दिबियापुर मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान,कंचन श्रीवास्तव, यशवीर सिकरवार, राहुल गुप्ता, सोनू सोनी आदि ढाई सैकड़ा लोग मौजूद रहे। कार्यकम के समापन पर महिलाओ को पत्रक भी वितरित किए गये।
[27/02, 9:08 am] Rp Sharma: *अनिल तिवारी व कृष्णपाल सिंह बने युवजन सभा के प्रदेश सचिव*

*औरैया।* आगामी लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी जी जान से तैयारी में जुटी हुई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव स्वयं हर गतिविधि पर अपनी नजर बनाए हुए हैं, और समय-समय पर जरूरी दिशा निर्देश सरकार कर्ताओं को दे रहे हैं। रविवार को उनके निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल एवं युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी के निर्देश पर औरैया से अनिल कुमार तिवारी एवं कृष्ण पाल सिंह को समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया। अपने दोनों ही नेताओं के प्रदेश सचिव बनाए जाने के बाद समर्थकों एवं सफाईयों में हर्ष की लहर दौड़ गई।
सोमवार को शहर के मोहल्ला गोविंद नगर में एक स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां सपाइयों ने नव मनोनीत प्रदेश सचिव अनिल तिवारी का फूल मालाओं से लड़कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान श्री तिवारी ने कहा की आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है। 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा अप्रत्याशित जीत हासिल करेगी और धरतीपुत्र मुलायम सिंह के सपनों को उनके पुत्र अखिलेश यादव साकार करेंगे। उन्होंने समर्थकों का अभिवादन करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंप गई है। वह यथासंभव उसका पालन करेंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम, मीडिया प्रभारी शोभित यादव हीरू, रमेश चंद्र अगिनहोत्री, राजकुमार दोहरे प्रधान, पुष्पेंद्र यादव,अजय अगिनहोत्री,गौरव यादव, वेटू तिवारी, सीटू यादव, गोपाल वाजपेई, रवि यादव शिवम तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
[27/02, 9:08 am] Rp Sharma: *डीएम, एसपी ने दिव्यांग विद्यालय पहुंचकर वितरित की ट्राईसाईकिल*

*दिव्यांग बोले डीएम साहब घर कैसे पहुंचेगे,पहियों में हवा नहीं भरी है*

*कंचौसी,औरैया।* जनपद का एक प्रथम समकेतिक मूकबधिर विद्यालय हीरा नगर कंचौसी में जनपद की जिलाधिकारी नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक, चारू निगम ने सांकेतिक दिव्यांग विद्यालय पहुंचकर 41 दिव्यांगो को ट्राई साइकिल वितरित कर उनको नया जीवन दान दिया,जिलाधिकारी ने दिव्यांगों को संबोधित करते हुए कहा, कि आप लोग समाज कि मुख्यधारा है,अपने को किसी रूप से अक्षम मत समझिए,आप सभी दिव्यांग भाई सक्षम है, सरकार द्वारा दी जा रही समस्त योजनाओ का लाभ आपको मिलेगा,आपको सशक्त बनने की जरूरत है शासन द्वारा प्रति माह दिव्यांगो को एक हजार रुपए राशि के रूप में दी जा रही है,जो भी दिव्यांग अपना पंजीकरण नही करा पाए, वे पंजीकृत होकर योजनाओं का लाभ अवश्य ले।
हीरानगर स्थिति दिव्यांग विद्यालय में डीएम ने बच्चो की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया, और कहा कि इतना बड़ा विद्यालय रहने के लिए विद्यार्थियों को छात्रावास,और बच्चे केवल 18 सुनकर डीएम दंग रह गई,ट्राई साइकिल वितरित करते समय दिव्यांगो ने जिलाधिकारी से कहा कि साहब साइकिलो के पहियों में हवा नहीं है, कैसे जाएं, इस पर उन्होंने जिला सशक्तिकरण दिव्यांग अधिकारी को तत्काल टायरों में हवा भरवाने के निर्देश दिए,लेकिन जिला अधिकारी के जाने के बाद दिव्यांगों को बिना हवा के ही बैरंग घर वापस जाना पड़ा।जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को भी निर्देश दिए कि जो बच्चे दिव्यांग हो दिव्यांग विद्यालय में उनको दाखिला दिलाए। जिलाधिकारी, नेहा प्रकाश के साथ एसपी चारू निगम भी दिव्यांग विद्यालय पहुंची और दोनो आला अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मिलकर दिव्यांगो को ट्राई साइकिले,वितरित की,उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी,अनिल कुमार सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार, बीएसए अनिल कुमार, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी आशुतोष सिंह, समकेतिक दिव्यांग विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग खरे,अध्यापक सोनपाल, आजाद, कमल सिंह,चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह मय फोर्स के मौजूद रहे।
[27/02, 9:08 am] Rp Sharma: *मानसिक विक्षिप्त बच्चे का शव बंबे में कूड़े के ढेर में फंसा मिला*

*एक सप्ताह पूर्व लापता हुआ था बच्चा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा*

*औरैया।* लगभग 1 सप्ताह पूर्व घर से लापता हुए एक मानसिक विक्षिप्त बच्चे का बंबे में कूड़े में फंसा शव मिलने हड़कंप मच गया। जानकारी पर सीओ के साथ पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराकर पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऐरवाकटरा बिधूना रोड पर स्थित हरचंदापुर बंबा की पुलिया से लगभग 200 मीटर की दूरी पर समायन गांव की ओर सोमवार की सुबह लगभग 9:30 बजे बंबे में कूड़े के ढेर में एक बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह थाना प्रभारी ऐरवाकटरा संत प्रकाश पटेल पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और शव को बंबे से बाहर निकलवाकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया जिसपर मृतक बच्चे की शिनाख्त ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम उमरेड़ी निवासी अफसर अली पुत्र बशरुद्दीन ने अपने लगभग 7 वर्षीय पुत्र अल्तमस के रूप में की है। मृतक बच्चे के पिता अफसर अली ने बताया है कि अल्तमस मानसिक रूप से कुछ विक्षिप्त था और वह पिछले सोमवार को घर से अचानक लापता हो गया था जिसकी खोजबीन का काफी प्रयास किया गया लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका था। पुलिस ने मृतक बच्चे के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतक बच्चे के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
[27/02, 9:08 am] Rp Sharma: *समाजसेविका सहित तीन लोग हुए भाजपा में शामिल*

*औरैया।* सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में एनजीओ सम्मेलन के बाद राज्यसभा सांसद गीता शाक्य, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आनंद सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता की उपस्थिति में ककरैया के सुनील प्रताप सिंह राजावत, ईशु अवस्थी (विवेक) शामिल हुए, वही भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री खुशबू पांडेय के प्रयास से एक समाज सेविका मोहिनी दुबे भाजपा में शामिल हुई। शामिल होने वाले लोगो का राज्यसभा सांसद सहित भाजपा जिला प्रभारी ,जिलाध्यक्ष ने भाजपा की पट्टिका डालकर व मालार्पण कर पार्टी में ज्वाइन कराया।
[27/02, 9:08 am] Rp Sharma: *जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जमौली विद्यालय का किया निरीक्षण*

*दोनों अधिकारियों ने मिड डे मील सहित तमाम व्यवस्थाओं को परखा*

*औरैया।* जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने प्राथमिक विद्यालय जमौली का स्थलीय निरीक्षण कर वहां की शिक्षा, गुणवत्ता, ड्रेस, मिड डे मील आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और छात्र-छात्राओं से पहाड़ा सुना तथा ब्लैक बोर्ड पर लिखी हुई सुलेख को पढवाया जिसको छात्र-छात्राओं ने अच्छे से पढ़कर सुनाया, जिस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हर्ष व्यक्त किया और बच्चों को चाकलेट आदि भी वितरित किए।
उक्त द्वय अधिकारियों ने इस अवसर पर अध्यापकों सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया और निर्देश दिए कि छात्र-छात्राओं को नियमानुसार समय से मिड डे मील खिलवाएं साथ ही अभिभावकों से संपर्क कर अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को विद्यालय भेजने के लिए कहें और प्रयास करें कि छात्र/छात्राएं निर्धारित ड्रेस में ही नियमित स्कूल आए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए जिससे वह आगे बढ़कर अपनी क्षमता प्रदर्शित कर सकें। इस अवसर पर अध्यापक/अध्यापकाये सहित बच्चे मौजूद रहे।
[27/02, 9:08 am] Rp Sharma: *डीएम व एसपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर बूथों का किया निरीक्षण*

*औरैया।* जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के दृष्टिगत मानस इंटर कॉलेज कंचौसी बाजार औरैया में मतदान के लिए बनने वाले बूथों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए वहां की साफ सफाई, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाएं यथा विद्युत, पानी, फर्नीचर आदि का निरीक्षण करते हुए मतदेय स्थल पर आने वाले मतदाताओं की संख्या आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की और पूर्व में हुए मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था आदि के संबंध में भी पूछा और संबंधितों को निर्देशित किया कि मतदान के समय की जाने वाली मूलभूत व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण करा लिया जाए जिससे मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था/आपाधापी की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अति महत्वपूर्ण कार्य है इसमें किसी भी स्तर पर किसी के द्वारा बरती गई लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नहीं होगी इसलिए अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हुए कार्य को करें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अध्यापक सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
[27/02, 9:08 am] Rp Sharma: *प्रधानमंत्री ने रेलवे स्टेशनों एवं रोड ओवर ब्रिज का शिलान्यास व उद्घाटन*

*औरैया।* माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजनांतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवरब्रिज/अंडर पास का शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पण के आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण बांका पुरवा में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से जिलाधिकारी नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक चारू निगम, दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा, भाजपा जिला महामंत्री कौशल किशोर राजपूत सहित गणमान्य नागरिक व आमजन द्वारा देखा व सुना गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आमजन के द्वारा रेलवे लाइन पार किए जाने हेतु बनाए गए उपरगामी पुल (ओवरब्रिज) का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि इस उपरगामी पुल के बन जाने से आने-जाने में बहुत सुविधा मिलेगी और अनाधिकृत रूप से रेलवे लाइन भी पास नहीं करनी पड़ेगी जिससे किसी भी दुर्घटना की भी संभावना समाप्त होगी। इस अवसर पर अछल्दा ब्लॉक प्रमुख शरद राना सहित विद्यालयों के छात्र/छात्राओं एवं आमजन उपस्थित रहे।
[27/02, 9:08 am] Rp Sharma: *कोतवाली पुलिस ने पुराने थाने का कवाड़ा किया नीलाम*

*अधिकारियों के आवास वनवाने के लिए शासन को भेजा जायेगा प्रस्ताव*

*औरैया।* कस्बा कोतवाली अजीतमल में पुराने मुगल रोड पर नए बने सीओ ऑफिस के सामने बहुत पहले पुराना थाना चलता था जो अब पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो गया है। पुराने थाने की जगह पर ही नया सीओ ऑफिस बनाया गया है, लेकिन अभी भी पुराने थाने की खंडहर बिल्डिंग पड़ी हुई थी। जिसकी कई बार नाप तोल भी हुई है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने अबकी बार इसे संज्ञान में लेते हुए इसकी नीलामी कराए जाने के आदेश दिए थे। जिसके तहत नीलामी करके कार्रवाई को अमली जामा पहनाया गया। अधिकारियों की कॉलोनी बनवाने के लिए शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव।
आपको बताते चलें कि पूर्व में घोषित कार्यक्रम के चलते सोमवार को कोतवाली परिसर में एसडीएम रामौतार की अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारी राम मोहन शर्मा एवम् सहायक अभियंता लोक निर्माण औरैया, की उपस्थित में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने नीलामी की प्रक्रिया को पूर्ण करवाया। कोतवाली पहुंचे बारह बोलीदारों में सबसे पहले बोली की शुरूआत 5 लाख 10 हज़ार रुपए से हुई, जिसके बाद पांच चरणों में चली बोली में पुराने थाने की खंडहर बिल्डिंग की नीलामी 7 लाख 20 हज़ार रुपए में प्रमलेश दुबे उर्फ़ लल्ला ठेकेदार निवासी अंबेडकर नगर के नाम लिखी गई। क्षेत्राधिकारी राममोहन ने बताया की पुराने थाने की बिल्डिंग की नीलामी कर कवाडा 7 लाख 20 हज़ार रुपए में नीलाम कर दिया गया है। कवाड़ निकलने के बाद जगह को समतल कर देना होगा। इस जगह पर अधिकारियों के आवासीय कालोनी बनाने का स्टीमेट बनाकर भेजा जाएगा। शीघ्र ही आवासीय कालोनी बनवाई जायेगी।
[27/02, 9:08 am] Rp Sharma: *युवती से बलात्कार के दोनों आरोपित हुए दोषमुक्त*

*थाना अछल्दा क्षेत्र का छह साल पुराना मामला*

*पक्षद्रोही बयान देने पर पीड़िता के विरूद्ध कार्यवाही*

*औरैया।* अपर जनपद एवं सत्र न्यायालय ने थाना अछल्दा में करीब छह वर्ष पूर्व एक युवती के साथ बलात्कार करने के आरोप में नामजद किए गये आशीष यादव व अतुल यादव निवासी मिल बधुआ थाना फफूंद को दोषमुक्त कर दिया तथा पक्षद्रोही गवाही देने पर पीड़िता के विरूद्ध कार्यवाही के लिए प्रकीर्ण दर्ज कराया।
थाना अछल्दा में वादी ने रिपोर्ट लिखाई कि 14 मई 2018 को करीब 11 बजे उसकी पत्नी औरैया बाजार करने गई थी। शाम को लौटते समय करीब छह बजे वादी ने अजीतमल में आटो पर बैठा दिया और वह वापस ग्राम भासौन चला गया था। वादी ने आरोप लगाया कि शाम 7 बजे उसकी पत्नी लोडर से उतरकर कच्चे रास्ते से होकर अपने गांव मिलक जा रही थी। तभी रास्ते में नाले में पास गांव के आशीष यादव व अतुल यादव ने उसकी पत्नी को पकड़ा व नाले के पास ले जाकर बलात्कार किया। चिल्लाने की आवाज सुनकर दूधिया मौके पर पहुंचा तो दोनों आरोपी भाग गये। यह मामला थाना अछल्दा में बलात्कार का लिखा गया। विवेचना के बाद पुलिस ने चार्जसीट दोनों के विरूद्ध लगाई। यह मामला एडीजे कोर्ट में चला। बचाव पक्ष के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता डीडी मिश्रा ने यह स्पष्ट किया कि वादी मुकदमा व अभियुक्त के विरूद्ध पहले से ही मुकदमेवाजी चल रही है। साक्ष्य में उन्होंने अभियुक्त पक्ष से वादी के विरूद्ध दर्ज मामले का व्यौरा प्रस्तुत किया। इधर पीड़िता ने घटना का समर्थन नहीं किया। हालांकि अभियोजन ने उसे पक्षद्रोही घोषित किया। डाक्टर की गवाही से भी पीड़िता के साथ बलात्कार होने की पुष्टि नहीं हुई। बचाव पक्ष की दलीलों से संतुष्ट कोर्ट ने दोनों अभियुक्त आषीष यादव व अतुल यादव को दोषमुक्त कर दिया। कोर्ट ने पक्षद्रोही बयान देने पर वादी मुकदमा की पत्नी पीड़ित के विरूद्ध धारा 344 दंडप्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत प्रकीर्ण वाद दर्ज करने का भी आदेश दिया।
[27/02, 9:08 am] Rp Sharma: *आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ*

*बच्चों के बौद्धिक विकास के गुर सीखेंगी आंगनवाड़ी कार्यकत्री*

*औरैया।* ब्लॉक स्तरीय आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ नगर संसाधन केंद्र औरैया में किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात एसआरजी सुभाष रंजन द्विवेदी ने ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर की।
प्रशिक्षण में तीन से छह वर्ष आयु वर्ग के बच्चो का 52 सप्ताह के गतिविधि आधारित कोलोकेटेड आगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्री-प्राइमरी शिक्षा से संबंधित 52 सप्ताह के गतिविधि आधारित कैलेंडर मैनुअल पर आंगनबाडी कार्यकत्रियों के क्षमता संवर्द्धन के लिए ब्लॉक स्तरीय रिसोर्स पर्सन के रूप में संदर्भ दाता विशाल सिंह व डॉ अनुजा सेंगर ने प्रशिक्षण प्रदान किया। एसआरजी सुभाष रंजन द्विवेदी ने बताया कि अगर तीन से छह वर्ष आयु वाले बच्चे को आंगनवाड़ी से ही दिशा देने से ही बच्चों में विकास संभव है। सन्दर्भदाता विशाल सिंह ने कहा कि प्रदत्त मॉड्यूल में विषयवस्तु को उनकी बयवर्ग, क्षमता, अनुभव तथा रुचि को ध्यान में रखकर समाहित किया गया है।जानकारी हो कि शिक्षा विभाग व बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के संयुक्त कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं काे ब्लाक स्तरीय सन्दर्भदाताओं द्वारा प्रशिक्षित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए जिले के सभी विकासखंडों से दो-दो संकुल शिक्षक व बाल विकास एवं पुष्टाहार से सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया है। अब उनके द्वारा विकासखंड स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
[27/02, 9:08 am] Rp Sharma: *निपुण भारत के लक्ष्य को समय से प्राप्त करने के लिए सभी का सहयोग जरूरी-डाईट प्राचार्य*

*निपुण भारत मिशन के तहत डाईट अजीतमल में हुई समीक्षा बैठक*

*औरैया।* उपशिक्षा निदेशक एवं डायट प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत ने कहा की सभी के सहयोग से ही निपुण भारत के लक्ष्य को समय प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा की इस मिशन को समुदाय के माध्यम से हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए स्कूलों में प्रबंध समिति व अभिभावकों की बैठक कर उन्हें भी बताएं। नई शिक्षा व्यवस्था के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए ही इस योजना को लाया गया है। डाईट प्राचार्य ने उक्त बातें बुधवार को अजीतमल स्थित जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में निपुण भारत मिशन से संचालित गतिविधियों एवं अकादमिक पहलुओं की मासिक समीक्षा करते हुए कही।
इस मौके पर उनके द्वारा आधारशिला शिक्षण संदर्शिका के अनुसार विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति, विद्यालय में शिक्षक डायरी एवं शिक्षण योजना लागू होने की स्थिति, विद्यालयों में पुस्तकालय एवं खेलकूद सामग्री की उपलब्धता व क्रियाशील की स्थिति, निपुण लक्ष्य डाउनलोड व उसके द्वाराअसिसमेन्ट की स्थिति, जनपद में स्कूलों का वर्गीकरण, निपुण लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में सक्षम, मध्यम, संघर्षशील विद्यालय, विभिन्न विकासखण्डों में शैक्षिक नवाचार की स्थिति, शिक्षक संकुल को सक्रिय बनाने की कार्ययोजना, शिक्षक-विद्यार्थी आत्मीय संबंध की स्थिति, विभिन्न ऑनलाइन गोष्ठी, यू-ट्यूब रोसन में प्रतिभाग की स्थिति, दीक्षा एप डाउनलोड एवं इसके उपयोग की स्थिति, एसएमसी, पीटीएम बैठकों के आयोजन की स्थिति, यू-डायस पर विद्यार्थी, शिक्षक एवं विद्यालय प्रोफाइल की स्थिति,अध्यापकों द्वारा कक्षा शिक्षण में टीएलएम के प्रयोग की स्थिति, नेट रिपोर्ट कार्ड की प्राप्ति, वितरण एवं नेट परीक्षा परिणाम में जनपद की स्थिति, डायट प्रशिक्षुओं के द्वारा किये गये निपुण असेसमेन्ट में शिक्षक संकुल एवं एआरपी द्वारा गोद लिये गये विद्यालयों की समीक्षा की स्थिति की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अन्तर्गत शैक्षिक भ्रमण के बारे में भी जानकारी कर जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए बच्चों को नकद पुरस्कार व गाइडेंस देने की बात कही। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश चंद्र श्रीवास्तव, शिव सिंह, पुष्पेंद्र जैन, डाईट प्रवक्ता विजय राजपूत, एसआरजी सुनीलदत्त राजपूत, अलका यादव, सुभाष रंजन द्विवेदी सहित समस्त ब्लॉक ब्लॉक के एआरपी मौजूद रहे।
[27/02, 9:08 am] Rp Sharma: *शब-ए-बरात में इबादत कर मांगी गई जहन्नुम से निजात की दुआएं*

*कब्रिस्तानो व दरगाहों में पहुँच लोगों ने पढ़ी फातिहा*

*शाम होते ही दिखने लगी थी शब-ए-बरात की रौनक*

*रात भर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में की अल्लाह की इबादत*

*लोगों ने गुनाहों से तौबा कर मांगी मगफिरत की दुआएँ*

*फफूंद,औरैया।* रविवार को शब-ए- बरात का पर्व बड़े ही अक़ीदत व एहतिराम के साथ मनाया गया। शब-ए-बरात पर्व पर जागी जाने वाली रात की अहमियत (महत्व)और फ़ज़ीलतों के बारे में जानते हुए लोगों ने रात भर फालतू बातों से दूर रहकर अल्लाह की इबादत की और अपने मरहूमीन व आज़ीज़ों की कब्रों पर फातिहा पढ़ उनके लिए मग़फ़िरत की दुआएं कीं। इसके अलावा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने औलिया अल्लाह की मज़ारों पर जाकर हाज़िरी देकर फातिहा पढ़ी।
रविवार को मुस्लिम समुदाय में मनाया गया शब-ए बरात का पर्व बहुत ही खास अहमियत वाला पर्व है, शब का मतलब रात और बरात का मतलब निजात है यानी ये रात गुनाहों से निजात वाली रात है जिसमें अल्लाह तआला क़बीले बनू क़ल्ब की भेड़ और बकरियों के बालों के बराबर अपने बंदों की मग़फ़िरत फरमाता है वहीं इस रात से पहले असर और मग़रिब की नमाज़ों के दरमियान मरहूमीन की रूहें अपने अपने घरों में आती हैं,और घर वालों से सदक़ा और खैरात की आस लगाती हैं। मगरिब की नमाज़ के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने अज़ीज़ों और औलिया अल्लाह की क़ब्रो पर जाकर बहुत सुकून और अमन के साथ फ़ातिहा पढ़ी और अपने मरहूमीन के लिए मगफिरत की दुआएं कर इस अज़ीम रात में फालतू और दुनियावी बातों से परहेज़ किया तथा दरगाहों पर फातिहा पढ़ने के बाद रात भर मस्जिदों में अल्लाह की इबादत कर अपने गुनाहों से सच्चे दिल से तौबा की। इस खास रात में अल्लाह पहले आसमान पर जलवागर होकर अपने बन्दों से फरमाता है, कौन है जो मुझसे अपने गुनाहों, हाजतों और मग़फ़िरत की तलब करे और में उसकी हर दुआ को क़ुबूल करूँ। शब- ए- बरात पर नगर की दरगाह महबूब शाह व दरगाह पीर बुख़ारी शाह रहमतुल्लाह अलैह में हर साल की तरह इस साल भी शब- ए-बरात के मौके पर मुख़्तसर तकरीरी प्रोग्राम हुआ जिसमें हज़रत अल्लामा मौलाना सैयद ग़ुलाम अब्दुस्समद मियां चिश्ती तथा मौलाना खलीलुल्लाह निज़ामी ने लोगों को इस रात की फ़ज़ीलत व अहमियत के बारे में जानकारी दी और अल्लाह से अपनी मग़फ़िरत तलब करने को कहा।इस रात मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे से मांफी मांगी और एक दूसरे की गलतियों व नाराजगियो को दूर किया ताकि उनके दरमियान कोई गलत फ़हमी बाकी न रह जाए। इबादतों का सिलसिला मगरिब की नमाज़ के बाद से शुरू हुआ और रातभर जारी रहते हुए सुबह फजर की नमाज़ के वक़्त अमन चैन व मुल्क की सलामती की दुआओं के साथ समाप्त हुआ।
[27/02, 9:08 am] Rp Sharma: *भूमिहीन बेघर गरीब को आश्वासन के बाद भी नहीं मिला आवास*

*खुले आसमान के नीचे प्लास्टिक की पन्नी के नीचे बसर कर रहा परिवार*

*बिधूना,औरैया।* क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की अनदेखी के चलते सरायं प्रथम के भूमिहीन बेघर गरीब को तमाम आवास योजनाएं चलाई जाने के बाद भी आज तक आवास नहीं मिल सका है। आवास के अभाव में पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे प्लास्टिक की पन्नी के नीचे जिंदगी बसर करने को मजबूर है। तत्कालीन तहसीलदार द्वारा पीड़ित की जांच कराने के बाद आवास की रिपोर्ट जिला कार्यालय भेजे जाने के बाद भी आज तक गरीब को आवास नहीं मिल सका है।
बिधूना विकासखंड की ग्राम पंचायत सरायं प्रथम निवासी आलम खां पुत्र सलीम खां ने जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि उसका कच्चा मकान बरसात में गिर गया था जिससे मकान के मलबे में दबकर उसका परिवार चुटहिल हो गया था हालांकि वह लोग मौत के मुंह में जाने से बच गए थे। घटना की शिकायत पर तहसीलदार द्वारा जांच कराई गई थी जिस पर तत्कालीन क्षेत्रीय लेखपाल अवनीश कुमार की रिपोर्ट पर तत्कालीन तहसीलदार द्वारा आवास दिए जाने की संस्तुति से संबंधित रिपोर्ट चालान संख्या 1347/28 फरवरी 2023 को जिला कार्यालय औरैया भेजी गई थी और तहसीलदार द्वारा जल्द आवास दिलाने का भरोसा भी दिया गया था किंतु आज तक उसे आवास नहीं मिल सका है। पीड़ित ने यह भी शिकायत की है कि विकास खंड कार्यालय बिधूना के साथ जिला कार्यालय में भी आवास से संबंधित फाइल की तलाश की गई लेकिन कई बार चक्कर काटने के बाद उसे पता चला है कि जिला कार्यालय से फाइल गायब हो गई है। पीड़ित ने बताया कि पिछले लगभग 1 वर्ष से आवास के लिए गारे लागत कार्यालयों के चक्कर काट रहा है लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से पुनः जल्द मामले की जांच कराकर आवास दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
[27/02, 9:08 am] Rp Sharma: *काश्तकार की निजी भूमि में सड़क बनाने के बावजूद नहीं मिला मुआवजा*

*पीड़ित काश्तकार ने जिलाधिकारी से मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई*

*बिधूना,औरैया।* हसनपुर अहिरान गांव के एक काश्तकार की कई भूमि संख्याओं के रकबे को सड़क के लिए अधिग्रहीत किए जाने के बावजूद काश्तकार को उसका मुआवजा नहीं दिलाया गया है। काश्तकार द्वारा मुआवजे के लिए कई बार मांग की जा चुकी है लेकिन आज तक समस्या ज्यों की त्यों है। पीड़ित काश्तकार ने पुनः जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर समस्या के निराकरण की गुहार लगाई है।
बिधूना तहसील क्षेत्र के ग्राम हसनपुर अहिरान निवासी सदन सिंह पुत्र रामस्वरूप ने सोमवार को जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी भूमि संख्या 218 क, 219, 217 ख, 215, 220, 199, 189 व 205 में से रकबे को सेंगर नदी पर बने सेतु के पहुंच मार्ग बनाने के लिए प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा अधिग्रहीत किया गया था। शिकायती पत्र में यह भी कहा गया है कि दलित काश्तकार की बिना सहमति के उसकी भूमि का अधिग्रहण कर सड़क बना दी गई थी किंतु इसके बावजूद भी उसका आज तक काश्तकार को मुआवजा नहीं दिया गया है इस संबंध में उसके द्वारा कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से मुआवजे की मांग की जा चुकी है लेकिन समस्या क्यों की त्यों यों बनी हुई है। पीड़ित काश्तकार ने जिलाधिकारी से पुनः मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
[27/02, 9:08 am] Rp Sharma: *बिकरु कांड में शहीद सिपाही राहुल की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि*

*बिधूना,औरैया।* कानपुर देहात जिले के बिकरु में हुए विकास दुबे कांड में क्षेत्र के शहीद हुए सिपाही राहुल की पुण्यतिथि पर सोमवार को उनके पैतृक गांव रुरुकला बिधूना में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
पिछले वर्षों में कानपुर देहात जिले के बिकरु में हुए हत्याकांड में शहीद हुए बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रुरुकला निवासी पुलिस के जांबाज सिपाही राहुल की सोमवार को उनके पैतृक गांव रुरुकला में आयोजित पुण्यतिथि पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख अछल्दा डॉ शरद सिंह राणा ने कहा कि शहीद हुए सिपाही राहुल बहुत ही जांबाज कर्तव्यनिष्ठ जवान थे वह अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए शहीद हुए ऐसे में उनका नाम इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में हमेशा दर्ज रहेगा। इस मौके पर अमर शहीद जवान की पत्नी दिव्या, प्रमुख समाजसेवी मुन्ना चौहान, रवि राजावत, अनुपमा सेंगर, विशेन आदि प्रमुख लोगों के साथ कोतवाल बिधूना श्रीकेश भारती चौकी प्रभारी रुरूगंज मूलेंद्र सिंह चौहान आदि के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
[27/02, 9:08 am] Rp Sharma: *डीएम, एसपी ने दिव्यांग विद्यालय पहुंचकर वितरित की ट्राईसाईकिल*

*दिव्यांग बोले डीएम साहब घर कैसे पहुंचेगे,पहियों में हवा नहीं भरी है*

*कंचौसी,औरैया।* जनपद का एक प्रथम समकेतिक मूकबधिर विद्यालय हीरा नगर कंचौसी में जनपद की जिलाधिकारी नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक, चारू निगम ने सांकेतिक दिव्यांग विद्यालय पहुंचकर 41 दिव्यांगो को ट्राई साइकिल वितरित कर उनको नया जीवन दान दिया,जिलाधिकारी ने दिव्यांगों को संबोधित करते हुए कहा, कि आप लोग समाज कि मुख्यधारा है,अपने को किसी रूप से अक्षम मत समझिए,आप सभी दिव्यांग भाई सक्षम है, सरकार द्वारा दी जा रही समस्त योजनाओ का लाभ आपको मिलेगा,आपको सशक्त बनने की जरूरत है शासन द्वारा प्रति माह दिव्यांगो को एक हजार रुपए राशि के रूप में दी जा रही है,जो भी दिव्यांग अपना पंजीकरण नही करा पाए, वे पंजीकृत होकर योजनाओं का लाभ अवश्य ले।
हीरानगर स्थिति दिव्यांग विद्यालय में डीएम ने बच्चो की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया, और कहा कि इतना बड़ा विद्यालय रहने के लिए विद्यार्थियों को छात्रावास,और बच्चे केवल 18 सुनकर डीएम दंग रह गई,ट्राई साइकिल वितरित करते समय दिव्यांगो ने जिलाधिकारी से कहा कि साहब साइकिलो के पहियों में हवा नहीं है, कैसे जाएं, इस पर उन्होंने जिला सशक्तिकरण दिव्यांग अधिकारी को तत्काल टायरों में हवा भरवाने के निर्देश दिए,लेकिन जिला अधिकारी के जाने के बाद दिव्यांगों को बिना हवा के ही बैरंग घर वापस जाना पड़ा।जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को भी निर्देश दिए कि जो बच्चे दिव्यांग हो दिव्यांग विद्यालय में उनको दाखिला दिलाए। जिलाधिकारी, नेहा प्रकाश के साथ एसपी चारू निगम भी दिव्यांग विद्यालय पहुंची और दोनो आला अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मिलकर दिव्यांगो को ट्राई साइकिले,वितरित की,उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी,अनिल कुमार सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार, बीएसए अनिल कुमार, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी आशुतोष सिंह, समकेतिक दिव्यांग विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग खरे,अध्यापक सोनपाल, आजाद, कमल सिंह,चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह मय फोर्स के मौजूद रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.