May 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया27फरवरी*ड्यूटी पर आये बस परिचालक की अचानक मौत*

औरैया27फरवरी*ड्यूटी पर आये बस परिचालक की अचानक मौत*

औरैया27फरवरी*ड्यूटी पर आये बस परिचालक की अचानक मौत*

*अचानक सीने में दर्द होने पर जमीन पर गिरा,औरैया से दिल्ली जा रही थी औरैया डिपो की रोडवेज बस*

*औरैया।* ड्यूटी पर आये रोडवेज परिचालक की औरैया बस स्टॉप पर रविवार की दोपहर रोडवेज बस परिचालक (संविदा कर्मी) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसके सीने में भयंकर दर्द होने लगा। जिस पर स्टॉफ के लोग उसे दवा के लिए जिला अस्पताल लाना चाहते थे, तभी वह अचानक खड़े से गिर पड़ा। बस के चालक व परिचालक द्वारा उसे बस के माध्यम से ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
एरवाकटरा थाना क्षेत्र के रमपुरा उमरैन निवासी प्रदीप कुमार (36) पुत्र रामनरेश औरैया डिपो में संविदा पर परिचालक के पद पर काम करता था। रविवार को सुबह वह अपने घर से औरैया डिपो पहुंचा। जहां साथी डिपो परिसर में ही वह कर्मचारियों से आपस में बातचीत कर रहा था। तभी अचानक से उसकी हालत बिगडऩे लगी। यह देख साथी कर्मचारियों ने उससे दवा लेने को कहा। इससे पहले कि वह कुछ सोच पाता कि तभी अचानक से प्रदीप बेहोश होकर वहीं परिसर में गिर गया। यह देख वहां मौजूद कर्मचारियों के हाथ-पैर फूल गए। आनन-फानन में साथी कर्मचारियों ने प्रदीप को बेहोशी की हालत में 50 शैय्या युक्त जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डिपो कर्मचारी आरएन दुबे ने बताया कि मृतक लगभग पांच सालों से औरैया डिपो में संविदा परिचालक के पद पर तैनात था। मंजेश कुमार चालक ने बताया कि वह सुबह बेला से मेरे साथ ही औरैया डिपो आए थे। जहां दोनों बैठे बातचीत कर रहे थे। तभी प्रदीप ने सीने में दर्द होने की जानकारी दी। इस पर मौजूद कर्मचारियों ने उससे दवा लेने की सलाह दी, लेकिन वह अचानक ही बेहोश होकर वहीं गिर गया। इस पर मौजूद सभी साथी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने परिचालक प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। कर्मचारियों ने बताया कि मृतक के दो छोटे बच्चे हैं। इस संबंध में एआरएम आरएस चौधरी ने बताया कि मृतक प्रदीप औरैया डिपो का संविदा परिचालक था। उन्होंने उसके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि संविदा शर्तों के अनुसार मृतक परिचालक की जो भी मदद हो सकती है वह की जाएगी। परिचालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.