औरैया27जुलाई*त्योहार को मिलजुलकर सौहार्द पूर्ण भाव से मनाएं, एक दूसरे के त्यौहार का करें सम्मान*
*त्योहार के पूर्व अवरोध उत्पन्न करने वाली अव्यवस्थाएं होंगी दूर*
*औरैया 27 जुलाई 2022*- जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी मोहर्रम की तैयारियां को शांतिपूर्ण परंपरागत तरीके से मनाए जाने हेतु पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ताजियेदारों से ताजिए/ जुलूस निकालने के दौरान आने वाली बाधाओं/ समस्याओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई तथा जनपद के विभिन्न 10 थानों में उठने वाले ताजियों की भी जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर ताजिएदारों ने अवगत कराया कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों/ नगरों में कुल 44 जुलूस तथा 65 ताजिए उठाए जाते हैं, जिनको भिन्न-भिन्न रास्तों से निकाला जाता है। इस दौरान साफ सफाई, पेयजल आपूर्ति, विद्युत तारों का लटकना, जलभराव जैसी समस्याएं उत्पन्न होने के साथ-साथ जाम आदि की भी समस्या पैदा होती है। इसके लिए समुचित व्यवस्था कराए जाने के लिए कहा गया।
जिलाधिकारी ने ताजियेदारों के जुलूस तथा ताजियों के दौरान आने वाली समस्याओं से अवगत होते हुए कहा कि आप लोग अपने त्यौहार को परंपरागत तरीके से मनाएं। साथ में त्यौहार के महत्व को समझते हुए उसी भावना से उसमें सरीक हों, जिससे उसका महत्व बढ़ता है और आगे आने वाली पीढ़ी उसके महत्व को जान पाती है। उन्होंने कहा कि हम सभी को एक दूसरे धर्म/ मजहब का सम्मान करते हुए भाई चारे के साथ त्योहारों को मनाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए। उन्होंने कहा कि जुलूस/ ताजियों के दौरान आने वाली समस्याओं को समय रहते दुरुस्त करने के लिए संबंधिततो को निर्देशित कर दिया गया है। जिससे उक्त अवसर पर किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए। उन्होंने नगर पालिका/ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को साफ-सफाई तथा जलापूर्ति तथा जलभराव की समस्याओं को दूर करने, लोक निर्माण विभाग को सड़कों को गड्ढा मुक्त करने तथा रास्ते में आने वाले पेड़ों की लटकती डालो को हटवाने तथा विद्युत विभाग को नीचे झूलते तारों को ठीक कराने के साथ-साथ पर्याप्त विद्युत आपूर्ति के लिए निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने कहा कि निर्धारित रूट से अपने-अपने जुलूस ताजिए उठाएं जिससे पर्याप्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि पूर्व से ही स्थानों को चिन्हित कर लिखित में ड्यूटी लगा दी जाए, जिससे किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। पुलिस अधीक्षक ने ताजियेदारों से कहा कि प्रत्येक जुलूस/ ताजिए में अपने लोगों को व्यवस्थापक के रूप में निर्धारित कर दें, जिससे कि वह अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए उसका संचालन करा सकें। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रेखा एस चौहान ने कहा कि समय रहते सभी रास्तों को ठीक करा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई कमी नजर आए तो समय रहते अवगत करा दें, जिससे उसका भी निदान किया जा सके और जुलूस /ताजिए निर्वाध रूप से अपने गंतव्य तक पहुंच सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश सिंह, उप जिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/ नगर पंचायत सहित ताजियेदार आदि उपस्थित रहे।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,