ब्रेकिंग न्यूज़
औरैया27जनवरी*अजीतमल कोतवाली अंतर्गत दो पक्षों में हुआ विवाद
कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के अंतर्गत सिद्धार्थ नगर बाबरपुर अजीतमल मे दो पक्षों में हुआ विवाद जिसमें मास्टर पुत्र मातादीन उम्र 35 वर्ष को धारदार हथियार से हमला किया जिस को गंभीर चोट आई प्राथमिक उपचार हेतु सीएससी अजीतमल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने सैफई रेफर कर दिया, वही झगड़े को सुनकर माया देवी पत्नी मातादीन और मातादीन पुत्र देव लाल निवासी सिद्धार्थनगर को हाथ में फैक्चर बताया गया डॉक्टर ने उनको भी रेफर कर दिया। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और तब तक उपद्रवी भाग चुके थे। पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत को देखते हुए सैफई रेफर कर दिया।

More Stories
नई दिल्ली27अक्टूबर25*’आपके देश की इमेज विदेश में खराब हो रही है’, आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किसे लगाई लताड़?*
पटना27अक्टूबर25-कल पटना एयरपोर्ट पर प्रेस द्वारा अशोक गहलोत से चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में
नई दिल्ली27अक्टूबर25*अमर शहीद अशफाक उल्ला खान का अंतिम पैगाम,बिरादरे वतन के नाम