ब्रेकिंग न्यूज़
औरैया27जनवरी*अजीतमल कोतवाली अंतर्गत दो पक्षों में हुआ विवाद
कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के अंतर्गत सिद्धार्थ नगर बाबरपुर अजीतमल मे दो पक्षों में हुआ विवाद जिसमें मास्टर पुत्र मातादीन उम्र 35 वर्ष को धारदार हथियार से हमला किया जिस को गंभीर चोट आई प्राथमिक उपचार हेतु सीएससी अजीतमल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने सैफई रेफर कर दिया, वही झगड़े को सुनकर माया देवी पत्नी मातादीन और मातादीन पुत्र देव लाल निवासी सिद्धार्थनगर को हाथ में फैक्चर बताया गया डॉक्टर ने उनको भी रेफर कर दिया। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और तब तक उपद्रवी भाग चुके थे। पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत को देखते हुए सैफई रेफर कर दिया।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*