https://youtu.be/YmA1NAWp6Mo
औरैया26सितम्बर*औरैया के युवक का बिधूना में पेड़ से लटकता मिला शव।
बिधूना (औरैया)-
यूपी के औरैया जनपद में बिधूना कोतवाली क्षेत्र के कुदरकोट चौकी के इटावा भरथना रोड पर तुलसीराम किसान के खेत मे लगे पेड़ से एक युवक का शव लटकता देख ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया , ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा ।
पुलिस ने म्रतक के कपड़ो की तलाशी ली जिसमे उसकी जेब मे से एक ए टी एम कार्ड व आधार कार्ड समेत कुछ रुपये भी निकले ।
आधार कार्ड से म्रतक को शिनाख्त औरैया कोतवाली क्षेत्र के आनन्द बघेल के रूप में हुई , पुलिस ने म्रतक के घर पर परिजनों को सूचना दे दी परिजनों के आजने पर पोस्टमार्टम करवाये जाने व आगे की कार्यवाही की बात कही ।
सबसे बड़ी हैरत की बात यह है कि अगर म्रतक ने आत्महत्या की है तो उसे लगभग 80 किलोमीटर दूर यह स्थान क्यो चुना ? कही किसी ने उसकी हत्या कर शव को तो नही लटकाए ? यह सारे सवालों के जवाब परिजनों द्वारा तहरीर मिलने व पुलिस की जांच कार्यवाही के बाद पता चल सकेगा कि यह आत्महत्या या हत्या है ?
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
More Stories
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….