औरैया26फरवरी*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 219 जोड़ो की करवाई गई शादी
संवाददाता जूली इंडियन की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
औरैया ककोर मुख्यालय तिरंगा मैदान मैं आज दिनांक 26 फरवरी 2023 दिन रविवार को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद औरैया में जिला अधिकारी के निर्देशन में 219 जोड़ों की शादी करवाई गई। शादी में दुल्हन को कपड़े बैग बिछिया सिंगारदानी शादी प्रमाण पत्र आदि सामान दिया गया। जिसमें लड़के पक्ष के आए हुए 5 व्यक्ति व लड़की पक्ष से आए हुए पांच व्यक्ति दो अन्य टोटल मिलाकर 12 लोगों को एक जोड़े पर भोजन की व्यवस्था करवाई गई। माननीय उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना लोगों को बहुत कल्याणकारी साबित हो रही है समारोह में आए सभी सम्मानित भाजपा कार्यकर्ता व जिला प्रशासन अधिकारी व सभी सातों ब्लाकों से सभी सम्मानित अधिकारी मौजूद रहे। लोगों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की सराहना करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो यह योजना चलाई जा रही है उसमें हर गरीब वंचित शोषित को लाभ मिल रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार हर संभव गरीब बेसहारा वंचित शोषित व्यक्ति के साथ खड़ी है। सरकार की मंशा है इसी तरह गरीबों की हरसंभव जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से मदद करती रहेगी।
संवाददाता जूली इंडियन की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

More Stories
पूर्णिया28अक्टूबर25*2025 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अररिया के जोकीहाट में पीके की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
अयोध्या28अक्टूबर25*छठ पूजा पर रूदौली विधायक रामचंद्र यादव श्रद्धालुओं के बीच पहुँचे
मथुरा 28 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला थाना,थाना बलदेव एवं थाना महावन में महिलाओं को किया गया जागरूक*