औरैया26अगस्त*जिलाधिकारी ने सघन दौरा कर बाढ़ पीड़ितों को वितरित की राहत सामग्री*
*औरैया 26 अगस्त 2022* – जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा कर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग के लिए जिला प्रशासन पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रहा है, जिससे आप लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या न आने पाए।
जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान बीझलपुर तथा फरिहा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हाल जाना और कहा कि जिला प्रशासन हर संभव मदद के लिए अग्रसर है। आपके सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की टीमों के साथ-साथ स्थानीय गोताखोर व नाविकों को भी तैनात किया गया है, जिससे किसी भी घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित ग्रामों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों को तैनात किया गया है जो लगातार वहीं रहकर स्वास्थ्य परीक्षण करेगी और आवश्यकतानुरूप दवा आदि दी जाएगी। स्वास्थ्य टीमों के द्वारा अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और दवा प्राप्त करें।श्री श्रीवास्तव ने आश्वस्त किया कि आपके भोजन के साथ-साथ पशु चारे की उपलब्धता तथा पशु चिकित्सकों की भी तैनाती की गई है, आगे भी आप लोगों को भोजन आदि की व्यवस्था के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा और जब तक बाढ़ का प्रभाव रहेगा आप लोगों को भोजन सामग्री उपलब्ध होती रहेगी। उक्त अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश सिंह ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडे सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ31अगस्त25*प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए लिखी पुस्तक *”इंडियन पॉलिटी”* का राजधानी में विमोचन.
पूर्णिया बिहार31अगस्त25* प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण के मद्देनजर डीएम ,एसपी की पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक
पूर्णिया बिहार31अगस्त25*रियल एस्टेट की दुनिया में सीमांचल को नई पहचान दिलाने वाला पनोरमा ग्रुप का दसवां योमें ज़श्न।