May 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया26अगस्त*माननीय सांसद ने अग्नि पीड़ित परिवार से मिलकर जाना हाल-चाल,बधाया ढाढस*

औरैया26अगस्त*माननीय सांसद ने अग्नि पीड़ित परिवार से मिलकर जाना हाल-चाल,बधाया ढाढस*

औरैया26अगस्त*माननीय सांसद ने अग्नि पीड़ित परिवार से मिलकर जाना हाल-चाल,बधाया ढाढस*

*प्रदेश सरकार से इमदाद दिलाने का दिलाया भरोसा*

*औरैया 26 अगस्त 2022*- बीते दो दिन पूर्व दिबियापुर फफूंद रोड पर स्थित कपड़े के शोरूम में हुए अग्निकांड से पीड़ित परिवार के घर इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया पहुंचे और दुःखी परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया एवं शोरूम मालिक से वार्ता कर पूरा घटना क्रम जाना और शोरूम मालिक को सरकार द्वारा मदद दिलाने का आशाश्वन दिया।
इस अवसर पर मौजूद जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि अग्निकांड में मृतक प्रणव शुक्ला के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री के विशेष सचिव को पत्र भेजकर संस्तुति की है, जिसकी प्रति जिलाधिकारी ने सांसद जी के हाथो पीड़ित परिवार को सौंपी। वहीं पीड़ित द्वारा नुकसान के मामले में मुआवजा की मांग को लेकर जिलाधिकारी ने कहा की वह वार्ता कर जो संभव मदद होगी वह करवाएंगे। माननीय सांसद अधिकारियो के साथ गुलरिहा गांव पहुंचे और मृतक की पत्नी दीक्षा दुबे को पत्र की प्रतिलिपि सौंपी और शासन स्तर से आर्थिक मदद में पांच लाख रुपए की सहायता राशि का चैक भी दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चारु निगम, क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ,एसडीएम मनोज कुमार सिंह ,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा ,अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय,अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राना, कुलदीप दुबे,राजेश पांडेय,कौशल राजपूत,भुवन प्रकाश गुप्ता, दिलीप मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author