औरैया26अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की खास खबरें
[26/10, 6:03 am] +91 96283 30454: *तिलक बाल विद्यालय में हुई दिया सजाओ प्रतियोगिता*
*60 बच्चों ने किया प्रतिभाग, अंशिका, लक्षिका रही पहले स्थान पर*
*औरैैया।* आज शुक्रवार को तिलक बाल विद्यालय में दिया सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन पुरवार पोरवाल महासभा औरैया नगर कार्यकारिणी के बैनर तले किया गया।
नगर की समाज सेवी संस्था पुरवार पोरवाल नगर कार्यकारीणी सामाजिक बच्चों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। जिसमें 60 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अंशिका, लक्षिका प्रथम स्थान पर रहीं। द्वितीय स्थान पर गौरी मिश्रा व तृतीय स्थान पर आराध्या तिवारी रही। वहीं सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गये। नगर अध्यक्ष पूनम पुरवार ने सभी बच्चों को दीपावली खुशियों का पर्व है के बारे में बताया। वहीं नगर महामंत्री पायल पोरवाल ने सभी बच्चों को योग के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को योग करना चाहिए। वहीं दूसरी ओर पायल पोरवाल ने प्राइमरी बाजाजा में जाकर सभी बच्चों को बच्चों के उत्कृष्ट कार्यो के लिए उपहार दिए। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष पूनम पुरवार नगर महामंत्री पायल पोरवाल नगर कोषाध्यक्ष पंकज प्रज्ञा पोरवाल , शालिनी पुरवार, चारुल पुरवार, रेखा पोरवाल, मोनी पोरवाल, स्कूल की प्रधानाचार्य सुमन अवस्थी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
[26/10, 6:04 am] +91 96283 30454: *सुदिति ग्लोबल एकेडमी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान*
*औरैया।* भारत विकास परिषद द्वारा परिषद के राष्ट्रीय प्रकल्प के अंतर्गत राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर रमेश शुक्ला एव प्रांतीय संरक्षक अशोक त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। .प्रांतीय संरक्षक अशोक त्रिपाठी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता शाखा स्तर, प्रान्त स्तर, रीजन स्तर एव राष्ट्रीय स्तर पर सम्पन्न होती है। प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर रमेश शुक्ला ने प्रतियोगिता के नियमो से अवगत कराया। इस प्रतियोगता में सुदिति ग्लोबल अकेडमी, चौधरी विशम्भर सिंह भारतीय विद्यालय बालिका इंटर कॉलेज, शेम्फोर्ड प्यूरिष्टिक के 12 आदि विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सुदिति ग्लोबल अकेडमी के बच्चों ने हिंदी एवं संस्कृत में गीत गाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। चौधरी विशम्भर सिंह बालिका इंटर कॉलेज ने द्वितीय एव शेम्फोर्ड विद्यालय की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका में डॉक्टर गुरु प्रताप वर्मा एव आर्यन रहे। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त सुदिति ग्लोबल अकेडमी की टीम दिनांक 27 अक्टूबर को प्रान्त स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए भरथना जयेगी। सभी टीमो को प्रमाण पत्र एव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, साथ ही निर्णायकों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और सभी विद्यालयों को भी टीमो के साथ आये शिक्षकों के माध्यम से सम्मानित किया गया। इस मौके पर शाखा संरक्षक संजीव त्रिपाठी, शाखा अध्यक्ष पी एन मिश्रा, सचिव गोपाल जी वर्मा, बेटा लाल शुक्ला, राकेश गुप्ता, लालजी अग्रवाल, के के दुबे, कार्यक्रम संयोजक छुन्ना मिश्रा, अंकित गहोई, राज नारायण मिश्रा, सौरभ पुरवार, सौरभ कुमार सिंह, समाज सेवी ज्ञान सक्सेना एव नगर के कई बच्चों के गार्जियन एव विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव गोपालजी वर्मा ने किया। सभी आये हुए अतिथितियों का आभार शाखा अध्यक्ष पीएन मिश्रा ने किया।
[26/10, 6:04 am] +91 96283 30454: *पट्टे की जमीन पर दबंगों का कब्जा*
*कंचौसी,औरैया।* दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढिकियापुर में 20×7 मीटर जमीन का पट्टा मिला था। उस पर भी गांव के ही दबंग ने कब्जा कर लिया। 25 सालों से कब्जा खाली कराने के लिए बेबस गरीब अधिकारियों की चौखटों पर घूम रही है। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी। बिधूना तहसील क्षेत्र के गांव ढिकियापुर निवासी 65 वर्षीय बेवा महिला ऊषा देवी को पैमाइश के दौरान भूमिहीन श्रेणी के तहत वर्ष 1994 में डेढ़ बीघा जमीन से अधिक का पट्टा दिया गया था। दो साल बाद पता चला कि उसकी पट्टे की जमीन पर गांव के ही जयप्रकाश,शिवप्रकाश, श्री प्रकाश ने कब्जा कर लिया। तब से लेकर पीड़ित बुजुर्ग महिला न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही है।जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। बेवा महिला ने बताया अगर उसकी कोई सुनवाई नहीं होती है तो मुख्यमंत्री योगी के दरबार में अपनी बात कहेगी।
[26/10, 6:04 am] +91 96283 30454: *बिधूना एसडीएम ने सुनीं शिकायतें किया निस्तारण*
*बिधूना,औरैया।* उप जिलाधिकारी बिधूना निखिल राजपूत द्वारा शुक्रवार को तहसील कार्यालय स्थित अपने कार्यालय पर तहसील आए तमाम फरियादियों की समस्याएं सुनी गई और उनका संबंधित राजस्व कर्मियों के माध्यम से त्वरित निस्तारण भी कराया गया। समस्याएं निस्तारित होने पर फरियादियों ने उप जिलाधिकारी की सराहना की। शुक्रवार को बिधूना तहसील कार्यालय पर पहुंचे तमाम फरियादियों की उप जिलाधिकारी निखिल राजपूत द्वारा गंभीरता से शिकायतें सुनी गई और संबंधित राजस्व कर्मियों को सभी शिकायतों का निष्पक्ष ढंग से त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। उप जिलाधिकारी के निर्देशन पर राजस्व कर्मियों द्वारा तत्काल संबंधित फरियादियों की शिकायतों के विवादित स्थलों पर जाकर निष्पक्ष ढंग से उनका निराकरण कराया। उप जिलाधिकारी द्वारा स्वयं भी तत्काल कुछ गांवों में मौके पर जाकर समस्याएं देखी गई और उनका त्वरित निराकरण किया गया। उप जिलाधिकारी द्वारा राजस्व कर्मियों को भी फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनके निष्पक्ष ढंग से निराकरण के भी सख्त निर्देश दिए गए हैं। उपजिलाधिकारी निखिल राजपूत की जनहितकारी कार्यप्रणाली की क्षेत्र में लोगों द्वारा भूरि भूरि सराहना की जा रही है।
[26/10, 6:05 am] +91 96283 30454: *कंचौसी रेलवे फाटक के पास धान से लदा ट्रैक्टर पलटा,तीन घंटे लगा रहा जाम।*
*कंचौसी,औरैया।* दिल्ली-हावड़ा रेल रूट स्थित कंचौसी रेलवे फाटक पर शुक्रवार सुबह 4 बजे के बाद धान लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रेलवे फाटक के पास पलट गया।इससे ट्रेनों का आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा। चौकी पुलिस के प्रयास से ट्रैक्टर ट्रॉली और धान को हटाया गया।लहरापुर से औरैया की ओर जा रहा एक धान लदा ट्रैक्टर फाटक खुलने के इंतजार में खड़ा था। जैसे ही ट्रैक्टर क्रासिंग की ओर बढ़ा तभी रेलवे क्रासिंग के पास सड़क पर हुए बड़े गड्ढे में उसका पिछला पहिया स्लिप करने लगा। झटके से ट्रैक्टर आगे बढ़ा तो अनियंत्रित होकर पलट गया। गेटमैन ने इसकी सूचना कंचौसी स्टेशन अधीक्षक को दी। चौकी पुलिस मौके पहुंच गई । लोगो की मदद से ट्रैक्टर को को सीधा कराकर उसे खड़ा किया गया। धान के बोरे को आसपास के लोगों को बुलवाकर हटवाया। ट्रैक्टर पलटने से रेलवे क्रासिंग पर 3 घंटे तक जाम लगा रहा,सुबह 7 बजे के बाद स्थिति सामान्य हो सकी। चौकी प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया क्रासिंग के पास अनियंत्रित होकर धान लदा ट्रैक्टर पलट गया था।
[26/10, 6:05 am] +91 96283 30454: *समस्याओं को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट जिला अधिकारी से मिला* *औरैया।* उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी से मिला। जिसमें श्री राम सहाय इंटर कॉलेज पंहर के शिक्षक अनुराग त्रिपाठी के उत्पीड़न एवं विगत दो माह से विद्यालय जाने के बाद भी पूरे-पूरे दो माह का वेतन काटना एवं प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य की मिलीभगत के बारे में बताया एवं मल्होसी इंटर कॉलेज के शिक्षक भगवान दास के चयन वेतनमान एवं वार्षिक वेतन वृद्धि वर्ष 2023-24 नहीं लगाना, संस्कृत कॉलेज के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारियों को 6 माह से वेतन निर्गत न किए जाने के संबंध में ज्ञापन माननीय जिलाधिकारी को दिया गया। .इस प्रतिनिधि मंडल के संरक्षक श्री प्रेम नारायण दुबे जिला अध्यक्ष उमाकांत दीक्षित जिला मंत्री संतोष तिवारी कोषाध्यक्ष आनंद पाठक प्रताड़ित शिक्षक दो अनुराग त्रिपाठी एवं भगवान दास भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधि मंडल जिले के दौरे पर भी रहा यहां तिलक इंटर कॉलेज औरैया में इकाई का गठन किया गया। इस इकाई के संरक्षक प्रधानाचार्य अजय दीक्षित, अध्यक्ष विकास कुमार पांडे, उपाध्यक्ष अवनीश मिश्रा, मंत्री चंद्रपाल यादव, संगठन मंत्री शिवेंद्र सिंह सेंगर, कोषाध्यक्ष उमंग रामानी, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र यादव, आय व्यय निरीक्षक विमल मिश्रा, कनिष्क उपाध्यक्ष, धर्मेश सिंह एवं कृष्ण प्रताप सिंह, पवन तिवारी, राहुल शुक्ला, पीयूष दुबे जिला प्रतिनिधि चुने गये। 20 शिक्षकों ने चंदेल गुट की सदस्यता ली एवं आदर्श गौतम बुद्ध पब्लिक इंटर कॉलेज तिलक नगर औरैया में भी इकाई का गठन किया गया। इसमें चंद्र प्रकाश शर्मा, अध्यक्ष मनोज सिंह, उपाध्यक्ष वैभव तिवारी, मंत्री अरविंद शुक्ला, संगठन मंत्री सुमन मिश्रा, कोषाध्यक्ष कुoशिवा शर्मा, मीडिया प्रभारी एवं 10 सदस्यों ने चंदेल गुट की सदस्यता प्राप्त की एवं शाह प्रभु दयाल पोरवाल इंटर कॉलेज औरैया में सुमित कुमार को अध्यक्ष, सुचेता सिंह को मंत्री, महेंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष, राखी पोरवाल को उपाध्यक्ष व अंकुश गुप्ता को मीडिया प्रभारी बनाया गया।
[26/10, 6:05 am] +91 96283 30454: *जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों ने किया उर्वरक बिकी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण*
*औरैया।* जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद में रबी वर्ष-2024-25 में कुल 126312 हे० क्षेत्रफल आच्छादित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें मुख्य रूप से गेहूं, राई सरसों, चना एवं जौ की फसल है। वर्तमान में जनपद में लगभग 19.50 प्रतिशत क्षेत्रफल में बुवाई हो चुकी है। इन फसलों की बुवाई में नाइट्रोजनस उर्वरक जैसे यूरिया, फॉस्फेटिक उर्वरक जैसे डी०ए०पी०,एस०एस० पी० एवं एन, पी०के० तथा पोटेशिक उर्वरक जैसे एम०ओ०पी० का प्रयोग सन्तुलित एवं संस्तुत मात्रा के अनुसार ही किया जाये जिससे फसलों को आवश्यक तत्व प्राप्त हो सके तथा उर्वरकों के असन्तुलित मात्रा में प्रयोग से होने वाले मृदा, वायु, एवं जल प्रदूषण के साथ लागत को भी को कम किया जा सके। .शुक्रवार को जिले में 2549 मै०टन डी०ए०पी०, 2010 मै० टन एन०पी०के०, 883 मै०टन एस०एस०पी०, 16553 मै०टन यूरिया और 440 मै० टन एम०ओ०पी० उपलब्ध है। साथ ही एच०यू०आर०एल० कम्पनी की 250 मी०टन डी०ए०पी० इटावा रैक प्वाइट से एक-दो दिन में प्राप्त होगी। इस प्रकार जनपद में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, जिसका वितरण साधन सहकारी समिति एवं निजी उर्वरक बिकी केन्द्रों द्वारा किया जा रहा है। किसान भाई अपने नजदीकी साधन सहकारी समिति/निजी उर्वरक बिकी केन्द्र से आवश्यकतानुसार उर्वरक कय कर सकते हैं। यदि फिर भी किसी किसान भाई को कोई समस्या हो तो कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम न0-05683-299006 पर या लिखित रूप में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता जनपद औरैया ने जनपद के समस्त सहकारी एवं निजी क्षेत्र के उर्वरक बिकी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता प्रकाश में नहीं आयी। उप जिलाधिकारी अजीतमल ने साधन सहकारी समिति चन्दनादयालपुर सिंह का निरीक्षण किया जिसमें 400 बोरी डी०ए०पी० का स्टाक पाया गया जबकि पॉस मशीन में 300 बोरी ही प्रदर्शित हुआ, जिसका कारण 100 बोरी डी०ए०पी० को एक्नॉलेज न किया जाना बताया गया जिसके सम्बन्ध में सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया। जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता जनपद औरैया द्वारा सहकारी संघ बेला, रोहित खाद भण्डार सहार, माँ शारदा खाद भण्डार सहार एवं कौशल ट्रेडर्स सहार के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया जिसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता प्रकाश में नहीं आयी। यदि उर्वरक भण्डारण एवं वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता पायी जायेगी तो सम्बन्धित के विरूद्ध उर्वरक (नियत्रंण) आदेश 1985 व उर्वरक (संचलन) नियत्रण आदेश- 1973 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के तहत कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जनपद के समस्त सहकारी एवं निजी क्षेत्र के उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि, कृषकां को उनकी जोत एवं फसल की संस्तुति के आधार पर ही उर्वरक का वितरण करें। यदि उर्वरक भण्डारण एवं वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता पायी जायेगी तो सम्बन्धित के विरूद्ध उर्वरक (नियत्रंण) आदेश 1985 व उर्वरक (संचलन) नियत्रण आदेश 1973 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
[26/10, 6:05 am] +91 96283 30454: *बिधूना की ऐतिहासिक रामलीला में उमड़ रही दर्शकों की भारी भीड़*
*सीता खोज विभीषण शरणागत व लंका दहन लीला का हुआ सफल मंचन*
*बिधूना,औरैया।* श्री रामलीला महोत्सव समिति बिधूना के तत्वाधान में रामलीला मैदान में चल रही रामलीला के मौके पर देश के सुविख्यात कलाकारों द्वारा सीता खोज विभीषण शरणागत व लंका दहन की प्रस्तुत की गई मार्मिक लीला देख दर्शक मंत्र मुग्ध हुए। इस रामलीला महोत्सव का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राव गजेंद्र सिंह सेंगर द्वारा फीता काटकर आरती के साथ किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि के साथ वहां मौजूद सभी अतिथियों का रामलीला आयोजन समिति द्वारा फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। .इस मौके पर संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राव गजेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्श मानव को जीवन जीने की कला सिखाते हैं और आज के समय में श्रीराम के आदर्शों से लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने मानव को सामाजिक आध्यात्मिक और रचनात्मक सभी प्रकार की मर्यादाओं की सीख दी है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉ शिवकुमार तिवारी ने कहा कि भगवान श्री राम का चरित्र मानव को जीवन जीने की कला सिखाता है और ऐसे में रामलीला जैसे धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन बहुत जरूरी है। इस मौके पर श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता एलएस ने कहा कि बिधूना की प्राचीन ऐतिहासिक रामलीला क्षेत्र की सम्मानित जनता के साथ समूचे देश के लोगों के सहयोग से संपादित करने का लगातार भरसक प्रयास कर रहा हूं लेकिन इसके बावजूद इस रामलीला का आयोजन रोकने के लिए उनके विरुद्ध लगातार षड्यंत्र हो रहे हैं लेकिन उन्हें विश्वास है कि भगवान श्रीराम की कृपा और क्षेत्र की सम्मानित जनता के आशीर्वाद से यह सभी षड्यंत्र विफल होंगे। इस रामलीला महोत्सव के मौके पर दादा ज्ञान सिंह यादव नीलेश पोरवाल सर्राफ अतुल कठेरिया छत्रपाल सिंह वर्मा गुड्डू श्रीवास्तव राजेश प्रताप सिंह यादव विशाल चौहान अमन गुप्ता सुबोध गुप्ता पत्रकार हरगोविंद सिंह सेंगर भारत गुप्ता महेश बाथम बिंतू गुप्ता रघुनाथ गुप्ता डॉ रिंकू तिवारी आदि प्रमुख लोगों के साथ भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
[26/10, 6:05 am] +91 96283 30454: *पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण कर ली परेड की सलामी*
*औरैया।* शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया तथा परेड के दौरान आने वाले अधि0/कमि0गणों को कमियों से अवगत कराते हुए उनमें सुधार करने हेतु निर्देशित किया व सभी पुलिसकर्मियों का टर्नआउट चेक किया , प्रतिसार निरीक्षक द्वारा परेड को स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवायी गयी व क्वाटर्र गार्ड इत्यादि को चेक किया तथा डायल 112 की गाडियों की दंगा नियंत्रण उपकरणों के किट की चेकिंग की गई व रिस्पांस टाइम बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा मेस का निरीक्षण कर साफ-सफाई व खाने की गुणवत्ता को परखा गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में अर्दली रूम किया गया जिसमें पुलिस लाइन मे हाजिरी रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया गया जो भी कमियां पाई गई संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगणो को जल्द से जल्द सुधार करने के निर्देश देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गयें। परेड/निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) पृथुयशश्य पुनित मिश्रा व प्रतिसार निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहें।
[26/10, 6:05 am] +91 96283 30454: *पुलिस अधीक्षक ने की जनसुनवाई*
*औरैया।* शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने पुलिस मुख्यालय ककोर में आये हुए पीडित फरियादियों की समस्याओं को जनसुनवाई के दौरान विस्तारपूर्वक सुना तथा पीडितों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से न्यायोचित निस्तारण करने हेतु सर्व-सम्बन्धित अधि0/कर्म0गणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
[26/10, 6:05 am] +91 96283 30454: *पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पेंशनर की बैठक में सुनी समस्याएं*
*औरैया।* शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अभिजित आर.शंकर ने उ0प्र0 पुलिस पेंशनर कल्याण संस्थान इकाई औरैया के पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी की उपस्थित सभी पेंशनर्स को महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देकर उनके द्वारा जो भी समस्याएं/शिकायतें बतायी गयी उनके समाधान हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।
[26/10, 6:05 am] +91 96283 30454: *महाविद्यालय प्राचार्य को मिली जान से मारने धमकी*
*अजीतमल,औरैया।* कस्बा स्थित जनता महाविद्यालय में कार्यरत एक प्रवक्ता की ओर से जान से मारने और हरिजन एक्ट में फँसाये जाने की धमकी दी गई। प्राचार्य ने यह आरोप लगाते हुए प्रबन्ध समिति, कोतवाली पुलिस और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है।
प्राचार्य डा. प्रो. अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि वह शुक्रवार की दोपहर अपने कार्यालय में बैठकर विभागीय अभिलेखों में व्यस्त थे। महाविद्यालय में ही कार्यरत सहायक प्राध्यापक उनके कार्यालय में घुस आये। और अचानक ही भद्दी भद्दी गालियाँ देने लगे। उनकी गालियों की आवाज सुनकर बाहर बैठे कर्मचारी कार्यालय में आ गए उनसे कारण पूँछने की कोशिश की तो हरिजन एक्ट सहित कई झूठे मामलों में फंसाने और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। उनके इस कृत्य से सरकारी कार्य में बाधा पहुंची है। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जांच उपरांत विधिक कार्यवाही की जायेगी।
[26/10, 6:05 am] +91 96283 30454: *महिला सहायक प्राध्यापिका ने लगाया साथी प्राध्यापक पर अश्लीलता का आरोप*
*अजीतमल,औरैया।* कस्बा स्थित एक महाविद्यालय में कार्यरत सहा. प्राध्यापिका ने महाविद्यालय के ही एक प्राध्यापक पर अश्लीलता का आरोप लगाया है। शिकायती पत्र महाविद्यालय के प्राचार्य सहित कोतवाली पुलिस को दिया है।
शुक्रवार को प्राध्यापिका अपनी फेकल्टी कक्ष में अकेली बैठी थी। नामजद प्राध्यापक उनके कक्ष में घुस आये। आरोप है कि अश्लील छींटाकशी करने लगे। विरोध करने पर कहीं का न छोड़ने की धमकी देते हुए भाग गये। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। प्रबन्ध समिति को सूचना भेजी गई है। वहीं कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। जांच कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
[26/10, 6:05 am] +91 96283 30454: *संकुल हरदू द्वारा आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता* *- प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने सम्पन्न प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम*
*-खंड शिक्षा अधिकारी अलकेश कुमार सकलेचा ने विजेता टीमों को किया पुरुस्कृत*
*बेला,औरैया।* बेसिक शिक्षा परिषद के खेल सत्र के दौरान प्रारंभिक स्तर व उच्च प्राथमिक स्तर पर संकुलों के विद्यालयों का खेल आयोजन किया गया। हरदू संकुल में खेल का आयोजन पुरवा भदौरिया मैदान के किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अलकेश कुमार सकलेचा के निर्देशन में नोडल शिक्षक पुष्पेंद्र सिंह ने खेल प्रतियोगिता के लिये संकुल शिक्षकों को मार्गदर्शन दिया। खेल रेफरी में सुशील त्रिपाठी नुनारी व अजय कुमार अमृतपुर ने बहुत सधी हुई पारदर्शिता के साथ निर्णय दिया। इसमें पुष्पेंद्र बुंदेला हेमेंद्र गौरव अश्वनी आलोक शिक्षक अफजल, आमिर, अमरीश, आदि शिक्षकों ने पूरी मेहनत के साथ खेल सम्पन्न कराया। एआरपी लाल प्रबल प्रताप सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के आयोजन का शुभारंभ माता सरस्वती के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर व आरती गाकर किया गया। .खेल में प्रतियोगिता के आधार पर पचास मीटर, सौ मीटर, दो सौ मीटर,चार सौ मीटर, दौड़ बालक बालिका प्राथमिक उच्च प्राथमिक, कबड्डी प्राथमिक उच्च प्राथमिक, खो-खो, लंबी कूद, श्रुति लेखन, कुश्ती आदि थी। जिसमे प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान विजेता रखे गए। जो कि इस प्रकार है प्राथमिक में पचास मीटर बालिका प्रथम मीना अमृतपुर, दिव्या नुनारी,द्वितीय प्रिया सिरयावा तृतीय,बालक में गुलसन हरदू,आलोक पुरवा दूजे,आकाश अमृतपुर,सौ मीटर प्रिया सिरयावा प्रथम, मीना अमृतपुर द्वितीय,प्राची पुरवा दूजे तृतीय, बालक में ऋषभ भदौरा प्रथम, गोपाल उसराह द्वितीय ,सूरज हरदू तृतीय, दो सौ मीटर बालिका में नैंसी उसरहा प्रथम, दिव्या हरदू द्वितीय,पायल बाँधमऊ तृतीय, बालक में आयुष अमृतपुर प्रथम, आयुष हरदू द्वितीय,सुमित बाँधमऊ तृतीय ,चार सौ मीटर बालिका में दिव्या हरदू प्रथम ,पायल बाँधमऊ द्वितीय, प्रिया सिरयावा तृतीय बालक में प्रशांत हरदू प्रथम, सौरभ सिर यावा द्वितीय, विकास बांधमऊ तृतीय, उच्च प्राथमिक स्तर पर सौ मीटर बालिका में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमश: सिरयावा,अमृतपुर, बाँधमऊ बालक में बाँधमऊ ,उसराह,सिर यावा, दो सौ मीटर में बालिका उच्च प्राथमिक में सिरयावा, बाँधमऊ, अमृतपुर, चार सौ मीटर बालिका सिरयावा,बाँधमऊ, हरदू,बालक बाँधमऊ, उसरहा, सिरयावा, छह सौ मीटर बालिका में उसरहा, अमृतपुर, हरदू, बालक में बाँधमऊ, उसरहा, हरदू, लंबी कूद प्राथमिक बालक में प्रथम, द्वितीय, तृतीय,उसरहा, हरदू, अमृतपुर, उच्च प्राथमिक में बालक प्रथम द्वितीय तृतीय बाँधमऊ, उसरहा, हरदू, बालिका में अमृतपुर, उसरहा, हरदू का स्थान रहा। कबड्डी प्राथमिक में बालक में विजेता अमृतपुर उपविजेता नुनारी, बालिका में विजेता हरदू उपविजेता नुनारी उच्च प्राथमिक बालक में विजेता अमृतपुर उपविजेता उसराह बालिका में अमृतपुर विजेता तथा बाँधमऊ उपविजेता बना। श्रुति लेख प्राथमिक बालिका पुरवा दूजे प्रथम व द्वितीय तथा उसराह तृतीय उच्च प्राथमिक बालिका में भदौरा , बाँधमऊ, हरदू का स्थान रहा। खेल समापन के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को पुरस्कार वितरित कियें।
More Stories
कौशाम्बी3दिसम्बर24*बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार पर अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की चुप्पी निंदनीय–हिन्दू रक्षा समिति*
अयोध्या3दिसम्बर24*विश्व विख्यात सूफी संत हजरत शेख अहमद अब्दुल हक़ (मखदूम साहब) का 608 वाँ उर्स शुरू
उत्तराखंड3दिसम्बर24*प्रदेश में अब 59 वर्ष 6 माह की उम्र पूर्ण करने पर कर सकते हैं वृद्धावस्था पेशन के लिए आवेदन,