औरैया25सितम्बर*नगर समाजवादी पार्टी की बैठक कल*
*औरैया।* नगर समाजवादी पार्टी की बैठक रविवार 26 सितंबर 2021 को स्थानीय वृंदावन धाम औरैया में प्रातः 11 बजे से आहूत की गई है। जिसमें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह यादव एवं पार्टी के नेतागण मौजूद रहेंगे।
उपरोक्त बैठक में नगर समाजवादी पार्टी के समस्त पदाधिकारी व सदस्य एवं जिला तथा फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य जो औरैया नगर में निवास कर रहे हैं , एवं नगर के समस्त सेक्टर प्रभारी व बूथ अध्यक्षों से अनिवार्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील नगर अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने करते हुए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है।
[25/09, 5:00 PM] Ram Prakash Sharma: *बिजली विभाग की उदासीनता के चलते हफ्तों से पड़ा अंधेरा*
*औरैया।* जनपद औरैया विकासखंड अजीतमल के साफर गांव में विद्युत लाइन कटी होने के कारण गर्मी और उमस में जीने पर मजबूर विद्युत विभाग के कर्मचारियों जूनियर इंजीनियर को सूचना देने के बाद भी आज तक लाइन ठीक ना हो सकी। उक्त जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के पिछला मोर्चा कार्यालय प्रभारी मोहन कुमार ने बताया कई बार शिकायतों के बाद भी जयवीर दोहरे जूनियर इंजीनियर ने एक नही सुनी ग्रामवासियों ने कई बार निवेदन किया तो लाइनमैन गांव में आया , और रुपयों की मांग की। रुपए नही देने पर लाइन नही जोड़ने को कहा। मोहन ने कहा इतने पैसे एक आदमी कहां से दे पाएगा , तो उसने कहा गांव वासियों से चंदा कर मुझे पैसे दिए जाएंगे , तभी लाइन जोड़ी जाएगी , अन्यथा ऐसे ही पड़ी रहेगी। हमें ऊपर तक पैसा देना होता है। 1912 पर तीन बार कंप्लेंट लिखवाई असर कुछ भी नही हुआ। जब ग्राम वासियों ने कहा कि हम लोग बिजली बिल देते हैं , तो समय से उसका हमें फायदा मिलना चाहिए। जब मीटर कनेक्शन करवाया जाता है , तब भी लाइन का बिल लग जाता है , लेकिन अधिकांश लोगों के लाइन अपनी ओर से खरीद कर लगानी पड़ती है। जबकि बिल यह पैसा जोड़कर आता है। जिला प्रभारी ने बताया भारतीय जनता पार्टी सरकार में भाजपा के कार्यकर्ता ही पीड़ित होंगे , तो आम आदमी के क्या हाल होगा। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की भ्रष्ट कर्मचारियों पर लगाम लगाई जाए। जिससे ऐसी पुनरावृत्ति ना हो। भाजपा सरकार की छवि खराब नही हो।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*