औरैया25नवम्बर2022**एसपी द्वारा साप्ताहिक परेड में ली गई सलामी*
*पुलिसकर्मीयों को शस्त्रो रबर गैस गन एन्टी राइट गन पेपर स्प्रे एक्सन गन आदि को खोलने जोड़ने व चलाने का कराया गया अभ्यास*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार को परेड की सलामी ली गयी तदुपरान्त निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन किया गया तथा बेहतर टर्नआउट वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की गई साथ ही परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं निर्धारित वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया तत्पश्चात पुलिसकर्मियों में शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु दौड़ लगवाई गयी
विभिन्न थानों कार्यालयो शाखाओं यातायात पुलिस कर्मियों व पुलिस लाइन के पुलिसकर्मीयों को शस्त्रो रबर सेल टीएस सेल ब्लैन्क कार्टेज गैस गन एन्टी राइट गन पेपर स्प्रे एक्सन गन आदि को खोलने जोड़ने व चलाने का अभ्यास कराया गया मौजूद सभी पुलिस निरीक्षक उप निरीक्षक मुख्य आरक्षी आरक्षी व महिला आरक्षी को बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया साथ ही सभी से हैण्ड ग्रैनेड चिली बम फेकवाया गया पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक द्वारा स्वयं भी शस्त्राभ्यास कर शस्त्रो का परीक्षण किया गया बाद में पुलिस लाइन स्थित समस्त शाखाओं क्वार्टर गार्ड पीआरवी वाहनों डायल-112 एवं एमटी शाखा का निरीक्षण कर क्वार्टर गार्ड स्थित गार्द की सलामी ली गयी
More Stories
कानपुर देहात16अक्टूबर25*माह नवम्बर 2025 में लागू होने वाली मूल्यांकन सूची की प्रस्तावित मूल्यांकन सूची के सम्बन्ध में दें आपत्ति/सुझाव*
कानपुर देहात16अक्टूबर25*फसल अवशेष जलाये जाने से प्रदूषण की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने गठित किया सेल*
बाँदा16अक्टूबर25*कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के 11वें दीक्षांत समारोह का आयोजन*