August 11, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया25नवम्बर2022**अंतिम चरण में पहुंचा यातायात जनजागरूकता अभियान*

औरैया25नवम्बर2022**अंतिम चरण में पहुंचा यातायात जनजागरूकता अभियान*

औरैया25नवम्बर2022**अंतिम चरण में पहुंचा यातायात जनजागरूकता अभियान*

*जिले की पुलिस द्वारा जोशो-खरोश से दी जा रही यातायात नियमों की जानकारियां*

*औरैया।* आज शुक्रवार 25 नवंबर 2022 को यातायात माह के परिपेक्ष में पुलिस अधीक्षक जनपद औरैया चारू निगम के कुशल नेतृत्व में व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद औरैया शिष्यपाल सिंह के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी यातायात जनपद औरैया भरत पासवान के पर्यवेक्षण में औरैया के अलावा जिले के विभिन्न कस्बों में यातायात माह नवंबर के तहत विद्यालयों, कालेजो के साथ ही विभिन्न स्थानों पर जनहित में जोशो खरोश से अभियान चलाकर यातायात नियमों की जानकारियां दी जा रही है इस कार्यक्रम में यातायात पुलिस पूर्ण तत्परता एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन करते हुए आम जनमानस को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयत्नशील है यातायात माह अपने अंतिम पायदान पर पहुंच गया है। इसी के चलते जनपद का पुलिस प्रशासन दुर्घटनाओं से बचाव के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। विभिन्न कस्बों के अलावा संबंधित थाना क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस की तत्परता सक्रियता को देखते हुए जिले की समाजसेवी बुद्धिजीवी वरिष्ठ एवं संविधान के नागरिक पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा करते नहीं थक रहा है। यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जनपद पुलिस एवं यातायात पुलिस कोई कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
इसी के तहत यातायात माह जागरूकता अभियान के मद्देनजर शुक्रवार को भारती विद्या मंदिर अजीतमल में टीआई देवेंद्र शर्मा द्वारा बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में , प्रिंसिपल प्रदीप द्विवेदी, शिक्षक सर्वेश दीक्षित ,शिव शंकर दीक्षित, बृजेश पांडे ,राजेंद्र तिवारी ,अनिल यादव ,आकांक्षा पाल ,वर्षा राजपूत ,आदि के अलावा कॉलेज के बच्चे मौजूद रहे।यातायात माह जागरूकता अभियान के तहत इटावा बस स्टैंड, किशनी बस स्टैंड, भगत सिंह चौराहा बिधूना औरैया में टीएसआई कुलदीप राजपूत द्वारा चालकों तथा यात्रियों व जनता के लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं पंपलेट वितरण किये गये, व यातायात नियमों का पालन करने प्रेरित करते समय हेड कांस्टेबल सुराजपाल हेड कांस्टेबल साहब सिंह, पीआरडी राजेश मौजूद रहे। यातायात माह जागरूकता अभियान के तहत स्वामी प्रेम शिवानंद इंटर कॉलेज दिबियापुर औरैया में टीएसआई दिनेश भदौरिया द्वारा छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं पंपलेट वितरण किये गये, व यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में प्रेम शिवानंद इंटर कॉलेज दिबियापुर औरैया के जसवंत सिंह, प्रवक्ता अविनाश कुमार, प्रवक्ता शिव वीर सिंह, प्रवक्ता देव सिंह, प्रवक्ता डॉ प्रदीप कुमार दुबे, सतीश कुमार प्रवक्ता व एचसी टीपी राजेश सिंह एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।अन्य यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा यातायात माह सड़क सुरक्षा जागरूकता के बारे मे समझाते हुए नियमों का पालन कराया गया व पंपलेट वितरित किए गए तथा नियमों का उल्लंघन करने वालो का चालान किया गया। इसके साथ ही यातायात पुलिस ने स्लोगन जारी करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा का रखो ध्यान ट्रैफिक नियमों का करो सम्मान। जनपद एवं यातायात पुलिस द्वारा आम जनमानस को दुर्घटनाओं से बचाव के लिए विभिन्न प्रकार की टिप्स दिए जा रही है जिसकी जिले में पुलिस के इस सराहनीय कार्य को लेकर आम जनमानस एवं गणमान्य नागरिक भूरि-भूरि प्रशंसा कर रही हैं।