औरैया25नवम्बर*कांग्रेस ने पदयात्रा निकालकर भाजपा की गलत नीतियों का किया बखान*
*बिधूना,औरैया।* कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री प्रियंका वाड्रा के निर्देशन में बिधूना विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस जनों द्वारा गांव-गांव प्रतिज्ञा पद यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें पार्टी नेताओं द्वारा भाजपा सरकार की गलत नीतियों को जनता को बताये जाने के साथ कांग्रेस की जारी प्रतिज्ञा का प्रचार प्रसार कर पार्टी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का सिलसिला शुरु कर दिया गया है।गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के कई गाँवों में पद यात्रा निकाल कर भाजपा की कथित जन विरोधी नीतियों का बखान किया वहीं पार्टी के जनहितकारी कार्यक्रमों से अवगत कराया | विधानसभा चुनाव 2022 में पुनः जनाधार हासिल करने के प्रयास में सभी राजनैतिक दलों द्वारा जहाँ पद यात्राओं का सिलसिला शुरू कर दिया गया है वही बिधूना विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रबल दावेदार एवं निर्वल वर्ग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट रविंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा गांव- गांव पहुंच रही हैं। जिसके चलते विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दोवा, रघुनाथपुर, पटना, एरवाकटरा, बढिन, कुकरकाट, कुदरकोट, बल्लपुर, बीलपुर, करमूपुर, लज्जानगर, हरचंदापुर आदि गांव में प्रतिज्ञा यात्रा पहुंची जहाँ ग्रामीणों द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप द्विवेदी, गोविंद दुबे, विनोद सेंगर, वीरेंद्र शर्मा, उदयवीर सिंह यादव, मनोज चौबे, सुल्तान त्रिपाठी, प्रदीप दोहरे, भूरे अली समेत कई प्रमुख कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार को जनविरोधी करार देते हुऐ कांग्रेस को ही एक विकल्प बताया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने गाँव गली की समस्याओं से भी अवगत कराया।
More Stories
लखनऊ06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ06जुलाई25*डॉ. मुखर्जी जी की पावन स्मृतियों को नमन*योगी आदित्यनाथ*
अलीपुर06जुलाई25* गांव में बिजली विभाग की लापवाही बिजली की चपेट में आने से गोवंश की मौत