औरैया25जुलाई*नाजायज तमंचे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार*
*अयाना,अजीतमल।* पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष अयाना जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में थाना अयाना पुलिस टीम ने 24 जुलाई 2022 को रात्रिगश्त चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मुकेश पुत्र ओम प्रकाश दुबे निवासी कैथोली थाना अयाना जनपद औरैया को मय एक अदद देशी तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कारतूस के साथ तिवर लालपुर सामुदायिक शौचालय से करीब 50 मीटर की दूरी पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्य़ायालय के समक्ष पेश किया गया। अभियुक्त मुकेश पुत्र ओम प्रकाश दुबे निवासी केथोली थाना अयाना जनपद औरैया। गिरफ्तार करने में थाना अयाना उप निरीक्षक रजनीश कुमार मय टीम शामिल रहे। इसी तरह से कोतवाली अजीतमल के उपनिरीक्षक अवनीश कुमार मय टीम चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मुबारक हुसैन उर्फ राजा पुत्र सादिक इस्लाम निवासी इस्लामनगर थाना अजीतमल जनपद औरैया को मय एक अदद देसी तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा आयुध अधिनियम के तहत पंजीकृत कर माननीय न्य़ायालय के समक्ष पेश किया गया।
More Stories
लखनऊ3सितम्बर25*महापौर और नगर आयुक्त के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे नगर निगम कर्मचारी
सहारनपुर3सितम्बर25*‼️सहारनपुर पुलिस का “NO HELMET, NO FUEL” अभियान ‼️*
कानपुर नगर3सितम्बर25*चकेरी इंस्पेक्टर व दरोगा के खिलाफ उन्ही के थाने में एफआईआर दर्ज।