औरैया25अगस्त*नीलांचल एक्सप्रेस से टकराया लील गाय
अछल्दा(औरैया) अछल्दा रेवले स्टेशन के पास बुधवार की शाम पूरी से दिल्ली जा रही 12875 नीलांचल एक्सप्रेस से लील गाय टकराकर इजन में फस गया ।इजन से लीलगाय को हटाने के 8 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया ।पूरी से दिल्ली जा रही नीलांचल एक्सप्रेस शाम 6 बजकर 49 मिनट जैसे ही गुजरी ।तभी खम्बा नम्बर 1115 के पास एक लीलगाय इजन से टकरा गई ।इजन से तेज आवाज आने पर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर कर होम सिंगल के पास रोक कर स्टेशन मास्टर को सूचना दी ।ट्रेन रुकने से यात्रियों में हड़कंप मच गया ।सूचना पर पहुचे रेल कर्मियों ने 8 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद इजन में फसे लीलगाय का शव को बाहर निकाल कर 6 बजकर 57 मिनट पर ट्रेन को गतंव्य की ओर रवाना किया

More Stories
मथुरा 3 दिसंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा छेडखानी के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमंचा बरामद ।*
वाराणसी 3दिसम्बर 25*ई-रिक्शा छोड़ने के लिए 3000 रुपये मांगने के आरोप में ट्रैफिक इंस्पेक्टर लाइन हाजिर,
लखनऊ 3दिसम्बर 25*रोशन हुआ उत्तर प्रदेश : सौर ऊर्जा में योगी सरकार की ऐतिहासिक छलांग*