औरैया24मई*पोषण वाटिका में सम्पूर्ण पोषण थाल से हुई पूनम की गोद भराई
आज जिला औरैया के ब्लॉक अछल्दा की ग्राम पंचायत औतों में पोषण अभियान के अंतर्गत गोद भराई उत्सव का आयोजन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमन चतुर्वेदी के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम उत्सव में आई सभी महिलाओं के हाथ धुलवाए गए तत्पश्चात आगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमन चतुर्वेदी ने गर्भवती महिला पूनम को पोषण वाटिका में बैठाकर सिंदूर और अक्षत लगाया। सभी महिलाओं ने मिलकर गोद भराई की ।गोद भराई की थाल में आंवला नींबू हरी सब्जी मौसमी फल गुड़ भुने चने आयरन कैल्शियम की गोली दिए । आगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमन चतुर्वेदी ने सभी महिलाओं को बताया कि आयरन की गोली को नींबू पानी के साथ लेना चाहिए जिससे आयरन की पूरी प्रचुर मात्रा शरीर और बच्चे को प्राप्त हो। गर्भवती महिला पूनम के घर पर ही पोषण वाटिका भी लगी है जिसमे हरी सब्जी और फल लगे है।उत्सव में नीलम मीरा अनिता निर्मला पूजा और किशोरी बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
[5/24, 12:21] SP Bajpai Dbpr: पोषण वाटिका में सम्पूर्ण पोषण थाल से हुई पूनम की गोद भराई

More Stories
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * कुलश्रेष्ठ ने मकर संक्रांति की छुट्टी रद्द कर दी. .
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * त्यौहार एक , नाम अनेक, अलग-अलग राज्यों में किस नाम से मनाई जाती है मकर संक्रांति?..
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * भारतीय खाद्य निगम (FCI) // स्थापना दिवस। ..