July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया24नवम्बर*31 दिसंबर तक जमा करें मूल ऋण*

औरैया24नवम्बर*31 दिसंबर तक जमा करें मूल ऋण*

औरैया24नवम्बर*31 दिसंबर तक जमा करें मूल ऋण*

*मूल ऋण जमा करने का सुनहरा अवसर*

*औरैया।* खादी और ग्रामोद्योग आयोग मुंबई द्वारा सीवीसी योजना के में एक मुश्त समाधान के अंतर्गत शासन द्वारा उक्त योजना में जिन्होंने ऋण चुकता नहीं किया है उन उधमियों से दिनांक 31 दिसंबर तक मूल ऋण जमा करवाने हेतु जनपद में अब शेष समस्त इकाइयों को ऋण मुक्त करने का निर्णय लिया गया है। विभाग द्वारा संचालित सीवीसी योजना अंतर्गत जनपद के जिन उद्यमियों द्वारा ऋण प्राप्त किया गया है तथा अभी तक ऋण चुकता नहीं किया है उन्हें एक सुनहरा अवसर शासन द्वारा प्रदान किया जा रहा है। उसका लाभ उठाते हुए केवल मूलधन जमा कर अग्रिम आवश्यक कार्रवाई करवाना सुनिश्चित करें। यह योजना 31 दिसंबर तक संचालित है। अन्य जानकारी के लिए कार्यालय के मोबाइल नंबर 95 8050 3161 पर संपर्क कर सकते हैं।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.