औरैया24नवम्बर*मिशन मुस्कान के तहत मासूम को माता-पिता से मिलाया*
*रुरुगंज,औरैया।* सोमवार सुबह रुरुगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सरमेडी-कछपुरा में एक तीन बर्षीय मासूम घर से लापता होकर चला गया, मासूम रो रहा था। ग्रामीणो ने मासूम को एक मंदिर के पास बैठाकर उससे पूछताछ की, लेकिन वह अपना नाम व पता नही बता सका। ग्रामीणों ने इसकी सूचना चौकी पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस मासूम को चौकी पर ले आई और शोशल मीडिया व वाट्सएप ग्रुपो व सूत्रों के जरिये मासूम के स्वजनों को ढूंढने की कोशिश की। दूसरी तरफ अपने पुत्र को घर से लापता देख स्वजन बैचेन दिखे, और पूरे दिन मासूम को खोजते रहे। शोशल मीडिया से मिली जानकारी पर लापता मासूम के स्वजन रुरुगंज पुलिस चौकी पहुचे। स्वजनो को देखते ही मासूम उनके पास पहुच गया। चौकी इंचार्ज तनमय चौधरी व सिपाही आलोक कुमार, विक्रम सिंह, अविनेश व विवेक ने मासूम मयंक पाल को उसके पिता सुनील कुमार निवासी नया पुर्वा को सुपर्द कर दिया। खोए हुए पुत्र को पाकर माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी।

More Stories
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी 13जनवरी 26*जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर एवं कार्यों की समीक्षा*