औरैया24नवम्बर*मिशन मुस्कान के तहत मासूम को माता-पिता से मिलाया*
*रुरुगंज,औरैया।* सोमवार सुबह रुरुगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सरमेडी-कछपुरा में एक तीन बर्षीय मासूम घर से लापता होकर चला गया, मासूम रो रहा था। ग्रामीणो ने मासूम को एक मंदिर के पास बैठाकर उससे पूछताछ की, लेकिन वह अपना नाम व पता नही बता सका। ग्रामीणों ने इसकी सूचना चौकी पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस मासूम को चौकी पर ले आई और शोशल मीडिया व वाट्सएप ग्रुपो व सूत्रों के जरिये मासूम के स्वजनों को ढूंढने की कोशिश की। दूसरी तरफ अपने पुत्र को घर से लापता देख स्वजन बैचेन दिखे, और पूरे दिन मासूम को खोजते रहे। शोशल मीडिया से मिली जानकारी पर लापता मासूम के स्वजन रुरुगंज पुलिस चौकी पहुचे। स्वजनो को देखते ही मासूम उनके पास पहुच गया। चौकी इंचार्ज तनमय चौधरी व सिपाही आलोक कुमार, विक्रम सिंह, अविनेश व विवेक ने मासूम मयंक पाल को उसके पिता सुनील कुमार निवासी नया पुर्वा को सुपर्द कर दिया। खोए हुए पुत्र को पाकर माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-