May 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया24नवम्बर*आनुपातिक वेतन भत्ता पेंशन दिये जाने की उठी माँग*

औरैया24नवम्बर*आनुपातिक वेतन भत्ता पेंशन दिये जाने की उठी माँग*

औरैया24नवम्बर*आनुपातिक वेतन भत्ता पेंशन दिये जाने की उठी माँग*

*बिधूना,औरैया।* निर्वल वर्ग कल्याण समिति प्रदेश अध्यक्ष एवं बिधूना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के संभावित दावेदार रवीद्र कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा है कि पंचायती राज में निर्वाचित अभ्यर्थियों को भी सांसद विधायक की भांति आनुपातिक वेतन भत्ता व पेंशन आदि सुविधाएं दिलाने के लिए निर्वल वर्ग कल्याण समिति निरंतर संघर्ष कर रही है जिससे पंचायत राज के जनप्रतिनिधियों के साथ आम जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
निर्वल वर्ग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष रवीद्र कुमार पांडे ने सोमवार को बिधूना कस्बा स्थित संगठन कार्यालय पर पत्रकारों को बताया कि कृषि ऋण पर शासन एवं रिजर्व बैंक के निर्देशों के उपरांत किसानो से असंवैधानिक रूप से चक्रवर्ती ब्याज वसूल कर किसानों का उत्पीड़न हो रहा है। कम आबादी प्रतिशत वाली जातियों कहार कुम्हार माली भुर्जी नाई नुनेरे तेली तमोली बारी बैरागी बढ़ई बंजारे लोहार स्वर्णकार व कायस्थ आदि जिनकी जनसंख्या अनुसूचित जाति से अधिक है को शासन सत्ता में आबादी के आधार पर आनुपातिक संवैधानिक हिस्सेदारी नहीं मिल पा रही है ।उन्होंने कहा है कि पंचायती राज में अन्य चुनाव की तरह अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत का चुनाव आम जनता से कराये जाए ताकि खरीद-फरोख्त एवं शासन सत्ता के दुरुपयोग पर अंकुश लग सके और राज्य कर्मचारियों एवं शिक्षकों को नवीन पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन दिलाए जाए। संसद एवं विधान सभा की भांति पंचायती राज के समस्त सदनों में नेता प्रतिपक्ष की व्यवस्था कराए जाने एवं सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले अध्यक्ष एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रत्याशी को नेता प्रतिपक्ष घोषित कराने के साथ आरक्षित निर्धन सवर्णों को आरक्षित लोगों की भांति आयु एवं शुल्क में छूट प्रदान कराने जैसी मांगों को लेकर निर्वल वर्ग कल्याण समिति उत्तर प्रदेश निरंतर संघर्ष कर रही है और उन्हें उम्मीद है कि उपरोक्त मांगे निश्चित रूप से पूरी होंगी और लोगों को न्याय मिलेगा। श्री पांडे ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी से वह बिधूना विधानसभा क्षेत्र से दावेदार हैं यदि पार्टी ने उन्हें टिकट दिया तो क्षेत्रीय जनता के समर्थन से इस क्षेत्र में कांग्रेस का परचम लहराएगा। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र प्रताप द्विवेदी माधव प्रमुख रूप से मौजूद थे।

About The Author