October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया24जनवरी2023*फार्मेसी कॉलेज, समाही कॉलेज ऑफ फार्मेसी लखनापुर, जनपद औरैया के चेयरमैन श्रीमान अंशुमान त्रिपाठी जी को सम्मानित किया गया।

औरैया24जनवरी2023*फार्मेसी कॉलेज, समाही कॉलेज ऑफ फार्मेसी लखनापुर, जनपद औरैया के चेयरमैन श्रीमान अंशुमान त्रिपाठी जी को सम्मानित किया गया।

औरैया24जनवरी2023*फार्मेसी कॉलेज, समाही कॉलेज ऑफ फार्मेसी लखनापुर, जनपद औरैया के चेयरमैन श्रीमान अंशुमान त्रिपाठी जी को सम्मानित किया गया।

औरैया जनपद के प्रथम फार्मेसी कॉलेज, समाही कॉलेज ऑफ फार्मेसी लखनापुर, दिबियापुर जनपद औरैया के चेयरमैन श्रीमान अंशुमान त्रिपाठी जी को उद्धयोग जगत को बढ़ावा देने, लोगो के रोजगार सृजन में और नर्सिंग व फ़ार्मासुटिकल इंडस्ट्री मे निवेशक के रूप में बाल विकास पुष्टाहार एवं महिला कल्याण मंत्री माननीय प्रतिभा शुक्ला जी, औरैया जनपद के जिलाधकारी महोदय श्रीमान पीoसीo श्रीवास्तव तथा अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया I
जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता मे MOU की मीटिंग दिनाँक 19/01/2023 को जिलाधिकारी सभागार मे सम्पन्न हुई, जिसमे संस्था समाही कॉलेज ऑफ फार्मेसी के चेयरमैन श्रीमान अंशुमान त्रिपाठी जी ने नर्सिंग और फ़ार्मासुटिकल इंडस्ट्री मे निवेशक के रूप में MOU पर हस्ताक्षर किये | दिनाँक 20/01/2023 को प्राविधिक शिक्षा परिषद लखनऊ की प्रस्तुति के आधार पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के डिप्टी CM श्रीमान ब्रजेश पाठक जी ने चेयरमैन श्रीमान अंशुमान त्रिपाठी को प्रोत्साहित किया तथा उनकी सराहना भी की |
उ0 प्र0 स्थापना दिवस 2022-23 पर अपने प्रतिष्ठित प्रथम फार्मेसी कॉलेज (स्थापना वर्ष:2018) समाही कॉलेज ऑफ फार्मेसी कॉलेज के चेयरमैन श्रीमान अंशुमान त्रिपाठी जी ने बताया है कि उन्होने नर्सिंग और फ़ार्मासुटिकल इंडस्ट्री तथा अन्य उढ्योग को बढ़ावा देने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है , जिससे जनपद के लोगो को रोजगार प्राप्त हो सके तथा लोगो कि भलाई हो सके I उन्होने यह भी कहा है कि वह उत्तर प्रदेश शासन के सहयोग से अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने तथा जनपद को अन्य जिलो से आगे बढ़ाने मे तत्पर प्रयासरत रहेंगे I
श्रीमान अंशुमान त्रिपाठी जी ने जिलाधिकारी महोदय जी और डिप्टी कमिश्नर इंडस्ट्री श्री उत्कर्ष चंद्र जी का उनके अत्याधिक सहयोग के लिए साभार धन्यवाद किया तथा उन्हे यह आश्वासन भी दिया की यदि उन्हे उ0 प्र0 शासन द्वारा इस प्रकार का सहयोग मिलता रहा तो वह जनपद के उढ्योग को बढ़ाने तथा कल्याणकारी कार्य के लिए हमेशा तैयार रहेंगे I

Taza Khabar