औरैया24अगस्त21*सड़क हादसा में बालिका की मौत भाई बहन समेत तीन घायल*
*फोटो परिचय। अस्पताल में भर्ती दुर्घटना में घायल भाई- बहन वह बालक*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम जैतापुर के सामने मंगलवार की सुबह बाइक आगे जा रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। जिससे बाइक सवार भाई बहन समेत चार लोग घायल हो गये। दुर्घटना के घायलों को इंडियन ऑयल चौकी इंचार्ज ने 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल भाई-बहन एवं बालक को प्राथमिक उपचार के बाद 100 शैय्या अस्पताल चिचौली रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर युवक के परिजन अस्पताल पहुंच गये।
कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुरा निवासी राम कुमार 27 वर्ष पुत्र मुकेश राजपूत अपनी 25 वर्षीय बहन रागिनी पत्नी उमेश राजपूत निवासी ग्राम बलविंदर पुर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात व भांजी जिहान्वी 6 वर्ष , भांजा हिमांशु 4 वर्ष निवासीगण उपरोक्त को मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे छोड़ने बलविंदरपुर बाइक से जा रहा था। जैसे ही बाइक कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम जैतापुर के सामने पहुंची , उसी समय आगे जा रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। जिससे बाइक सवार उपरोक्त भाई-बहन व भांजा- भांजी रोड पर गिरकर घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंचे इंडियन ऑयल चौकी इंचार्ज काली चरण ने घायलों को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने जिहान्वी 6 बर्ष को मृत घोषित कर दिया। जबकि उपरोक्त भाई बहन को 100 शैय्या युक्त जिला अस्पताल रेफर कर दिया। भांजा हिमांशु को मामूली चोटें आई। घटना की सूचना पर अजीतमल चंद्रपुरा निवासी परिजन अस्पताल पहुंच गये। बताया जाता है कि रागिनी रक्षाबंधन के त्यौहार पर अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुरा अपने मायके भाई को राखी बांधने आई हुई थी , और आज मंगलवार को वह भाई के साथ बच्चों को लेकर अपनी ससुराल बलविंदर पुर जा रही थी , तभी घटना घटित हो गई।
More Stories
नैमिषारण्य18अप्रैल25*नैमिषारण्य नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी ने CM योगी से लखनऊ में की मुलाकात*
मुजफ्फरनगर18अप्रैल2025*मुज़फ्फरनगर पुलिस ने असलाह की एक बड़ी खेप पकड़ी है।
बरेली18अप्रैल2025*नहीं रुक रहा पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या का सिलसिला।