June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया23नवम्बर22*कंचौसी को मिली फरक्का एक्सप्रेस की सौगात*

औरैया23नवम्बर22*कंचौसी को मिली फरक्का एक्सप्रेस की सौगात*

औरैया23नवम्बर22*कंचौसी को मिली फरक्का एक्सप्रेस की सौगात*

*सांसद सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र सिंह भोले ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को किया रवाना*

*कंचौसी,औरैया।* कस्बा कंचौसी की आम जनता की मांग पर अकबरपुर से भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले के प्रयासों से रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव की संतुति पर आज बुधवार से कन्चौसी रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली से मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव हो गया।आज सुबह तड़के तीन बजे से रेलवे परिसर के पार्क में रेलवे अधिकारियों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से कानपुर नगर से सांसद सत्यदेव पचौरी और अकबरपुर सांसद भोले सिंह की मौजूदगी में कस्बा कन्चौसी की सैकड़ों की संख्या मे जनता की उपस्थिति में किया गया। इसमें सांसद भोले सिंह ने कस्बावासियों से ट्रेन में टिकट लेकर यात्रा करने की अपील की।लोगों को बताया कि अगर छः माह तक ट्रेन की मानक के अनुसार टिकट बिक्री नहीं हुई तो पिछली उंचाहार एक्सप्रेस की तरह से ये ट्रेन भी बंद हो जायेगी। अगर बिक्री पूर्ण हुई तो शीघ्र ही कस्बे को एक और एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की सौगात मिल जायेगी और कहा विगत एक वर्ष में सैफई से वाया कंचौसी, रूरा कानपुर टू लेन रोड बनकर तैयार हो जाएगा।कानपुर देहात कंचौसी नगर पंचायत की तरह से छूटे औरैया जिले के हिस्से को जोड़कर नोगवा नाम से नगर पंचायत जल्द बनेगी। रेलवे स्टेशन के किनारे कच्चे एक किलोमीटर को जल्द पक्का किया जाएगा। कानपुर नगर से सांसद सत्यदेव पचौरी ने अपने संबोधन में सांसद भोले के प्रयासों की सराहना की। रेलवे के यातायात उप प्रबंधक आशुतोष सिंह ने बताया की ये ट्रेन दिल्ली से चलकर कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, वनारस होते हुए मालदा टाउन तक जायेगी, जिससे कस्बे के लोगों को व्यापार सहित अन्य यात्रा करने में सुविधा रहेगी।इस मौके पर कानपुर देहात के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि और कॉपरेटिव बैंक के निदेशक राजेंद्र सिंह ‘राजू’, पूर्व अध्यक्ष भाजपा कानपुर नगर दिनेश राय, ब्लाक प्रमुख सहार आकाश सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त कर कस्बावासियों से सहयोग करने की अपील की। रेलवे टिकट बुकिंग प्रभारी राहुल तिवारी ने बताया कि आज दो दर्जन कानपुर, लखनऊ और अयोध्या की टिकटों की बिक्री हुई है कुछ टिकटों की बिक्री ऑनलाइन भी की गई। 16 टिकट खिड़की से बेची गई 1660 रुपये के टिकट। कार्यक्रम रेलवे के द्वारा आयोजित किया गया था।इसमें रेलवे के सहायक वाणीज्य प्रबंधक संतोष त्रिपाठी, यातायात निरीक्षक इटावा ब्रजेश मीना, वाणीज्य निरीक्षक रामऔतार मीना, स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार, सी ओ डेरापुर आशाराम, तहसीलदार डेरापुर, थानाध्यक्ष मंगलपुर, कम्पनी कमांडर रेलवे सुरक्षा बल फफूँद, चौकी इंचार्ज कन्चौसी कानपुर देहात व औरैया , प्रबल प्रताप सिंह, सुधीर गुप्ता, चंद्रकांत शुक्ला, विकास दुबे, गुड्डू राजावत, मोनू चौहान, अभय गुप्ता, राहुल तिवारी,मनोज पालीवाल, श्यामू सिंह, संतोष शुक्ला सहित सैकड़ो कस्बा व आसपास क्षेत्र के नागरिक मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन दिनेश तिवारी ने किया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.