औरैया23अगस्त2021**पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर हुई शोकसभा*
*औरैया।* पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कल्याण सिंह पूर्व राज्यपाल राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के निधन पर भीखमपुर औरैया में शोक सभा का आयोजन किया गया अध्यक्षता अनिल राजपूत प्रदेश सचिव अखिल भारतीय लोधी राजपूत महासभा उत्तर प्रदेश प्रबंधक वीरांगना अवंती बाई जनपद औरैया ने की। इस अवसर पर प्रदेश सचिव अखिल भारतीय लोधी राजपूत महासभा ने कहा हिंदूवादी राष्ट्रीय नेता माननीय कल्याण सिंह पूर्व मुख्यमंत्री के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई मुख्यमंत्री कार्यकाल में जो किया है उसके परिणाम आज दिखाई पड़ रहे हैं। उनकी विचारधारा उनके पद चिन्हों पर भारतीय जनता पार्टी ने चलकर आज देश और प्रदेश में नई मिसाल कायम की है। माननीय कल्याण सिंह आज हम लोगों के बीच में नहीं है , लेकिन उन्हें उनके आदर्शों को युगों युगों तक सलाम किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कार्य कॉल में उनके विशेष कार्य अधिकारी सचिव स्वर्गीय लालता प्रसाद राजपूत के बड़े भाई प्यारेलाल भाई कहा कि उनके निधन से मेरा परिवार असहाय हो गया है। उन्होंने ही मेरे परिवार को रास्ता दिखाने का कार्य किया। उनके जीवन पर्यंत ऋणी रहेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारत सिंह राजपूत , राजू प्रेमचंद , भगवान दास , रामकृष्ण , कृष्ण राजपूत , रामधन वर्मा , राम नारायण वर्मा , अशर्फीलाल राजपूत , ओम सिंह गुर्जर , विपिन दीक्षित , छोटू लाल , पंकज सिंह कुशल , कौशलेंद्र , कौशल सहित तमाम महिला पुरुषों ने पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कल्याण सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बताया दयालपुर में माननीय मुख्यमंत्री कार्यकाल में उनके निर्देशानुसार वीरांगना अवंतीबाई की प्रतिमा मंदिर का निर्माण धर्मशाला सड़कों का और विद्युतीकरण का कार्य कराया गया उनका समाज हमेशा आभारी रहेगा। इसके अलावा अवंतीबाई फाउंडेशन के प्रबंधक अनिल राजपूत के तत्वावधान में हुई शोकसभा में संवेदना व्यक्त करने की करने वालों में से कैप्टन सिंह दलीप सिंह , संजीव कुमार राजपूत , सत्यदेव , प्रभु दयाल , श्याम सिंह , गिरजा शंकर , लीलू प्रधान , हुकम सिंह प्रधान , पूर्व प्रधान नरेश राजपूत , सुनील राजपूत , प्रधान प्रतिनिधि उत्तम सिंह शामिल रहे। इसी प्रकार दिव्यापुर में इसी प्रकार दिबियापुर वीरांगना अवंती बाई पुस्तकालय पर अमर सिंह विधानसभा प्रभारी बिधूना की अध्यक्षता में शोक संवेदना व्यक्त की गई। इसमें प्रमुख रूप से लक्ष्य जिला अध्यक्ष अजीत राजपूत , मनोहर लाल एडवोकेट , स्वदेश राजपूत , जीतू राज माधव सिंह डॉ० सत्यदेव तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
अनूपपुर15जनवरी25*नर्मदा अंचल से निकला हीरा* भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बने हीरा सिंह श्याम
अयोध्या15जनवरी25*तहसील रुदौली में आयोजित हुआ खिचड़ी भोज
अयोध्या15जनवरी25*स्तित्व खोता जा रहा तालाब, समाजसेवी ने उठाई सौंदर्यीकरण की मांग