June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया23अगस्त2021**पाइपलाइन फटने से पानी दुकानों में भरा भारी नुकसान*

औरैया23अगस्त2021**पाइपलाइन फटने से पानी दुकानों में भरा भारी नुकसान*

औरैया23अगस्त2021**पाइपलाइन फटने से पानी दुकानों में भरा भारी नुकसान*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बनारसीदास जिला प्रेस क्लब के समीप जेसीज चौराहा से कोतवाली की ओर जाने वाली रोड पर पानी की टंकी बनी हुई है। सोमवार की सुबह अचानक पाइप लाइन फट जाने से नगर पालिका परिषद द्वारा बनाई गई चार दुकानें जलमग्न हो गई। जिससे दो दुकानों में पानी भर जाने के चलते बड़ा नुकसान हो गया।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फफूंद चौराहा के निकट बनी नगर पालिका की पानी टंकी की पाइप लाइन सुबह 7 बजे फट जाने से 4 दुकानों में पानी करीब दो फुट भर गया। सोमवार पालिका की पाइप लाइन फटने से दुकानों में पानी भरता देख स्थानीय लोगों ने दूरभाष के माध्यम से दुकानदारों को सूचना दी जिससे आनन फानन दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचे लेकिन तब तक दुकानों में पानी 2 फुट तक भर चुका था। जिससे कि दुकान में रखे सामान पानी में डूब चुके थे। जिससे की लाखों का सामान तहस-नहस हो गया। पानी में डूबी हुई दुकाने रानू पोरवाल पुत्र प्रमोद पोरवाल निवासी बनारसीदास की किराने की दुकान में करीब 2 लाख रुपए का सामान बेकार हो गया। जिसमें चीनी , रिफाइंड साबुन के गत्ते, बिस्किट, पापड़ ,दालें , चावल, आटा , मैदा आदि का नुकसान हुआ दूसरी दुकान हिमांशु गुप्ता पुत्र मनोज कुमार गुप्ता निवासी बनारसीदास गल्ला की दुकान में करीब 20 हजार रुपए का नुकसान हो गया। गैस रिपेयरिंग की दुकान में कोई नुकसान नहीं हुआ। वही मेडिकल धर्मेंद्र यादव की दुकान का भी कोई नुकसान नहीं हुआ।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.