औरैया23अगस्त2021**पत्रकार के पुत्र को नशेबाज दबंगो ने किया मरणासन्न*
*कंचौसी ढिकियापुर में देर शाम दिया घटना को अंजाम घटना से पत्रकारों मैं रोष*
कंचौसी,औरैया।जनपद में अपराधियो के हौंसले किस कदर बुलन्द है। इसका अंदाजा कंचौसी मैं पत्रकार पुत्र की निर्ममता से की गई मारपीट से लगाया जा सकता है। घटना से जनपद के पत्रकारों मैं पुलिस की कार्यशैली पर रोष व्याप्त है। रक्षाबंधन के दिन देर शाम कंचौसी निवासी पत्रकार ब्रजेश बाथम के पुत्र मनीष बाथम मोहल्ले मैं भुजरिया देकर बुजुर्गों से मिल रहे थे। इसी दौरान ढिकियापुर निवासी नन्द किशोर शर्मा, राज किशोर शर्मा, राहुल शर्मा तथा एक अज्ञात ने मनीष बाथम को घेर कर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जान बचाने को मनीष किसी तरह भागकर अपने घर मे घुस गये तो बेखौफ दुस्साहसी दबंग उन्हें घर के भीतर से खींच कर निर्ममता से पीटने लगे। जख्मी मनीष गन्दे पानी के गढ्ढे मैं गिरकर बेहोश हो गया। दबंग उन्हें मरा हुआ समझकर पूरे परिवार को भद्दी- भद्दी गालियां देकर मौके से फरार हो गये। किसी तरह पड़ोसियों ने मनीष को गढ्ढे से बाहर निकाला,और स्थानीय चौकी की पुलिस व 112 नम्बर को घटना की जानकारी दी।स्थानीय लोगो जे सहयोग से बुरी तरह घायल मनीष को स्थानीय दिबियापुर सीएचसी ले जाया गया। जहां उन्हें 1 दर्जन से अधिक गम्भीर चोटे आयी है।घटना की रिपोर्ट दिबियापुर पुलिस ने 16 घण्टे बीत जाने के बाद जिले के पत्रकारों द्वारा ट्विटर और उच्चाधिकारियों के समक्ष अपनी फजीहत होने पर दर्ज की। मालूम हो कि पुलिस द्वारा देर से रिपोर्ट लिखने का कारण दबंगों को बिधूना क्षेत्र के एक जन प्रतिनिधि के भाई का संरक्षण होना बताया जा रहा है। पत्रकार पुत्र पर जानलेवा हमले की जिले मे तीखी भर्तस्ना हो रही है। हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर पत्रकार संघठनो ने आर पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दिबियापुर आलोक दुबे ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नामजद आरिपियो की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
More Stories
अनूपपुर15जनवरी25*नर्मदा अंचल से निकला हीरा* भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बने हीरा सिंह श्याम
अयोध्या15जनवरी25*तहसील रुदौली में आयोजित हुआ खिचड़ी भोज
अयोध्या15जनवरी25*स्तित्व खोता जा रहा तालाब, समाजसेवी ने उठाई सौंदर्यीकरण की मांग