October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया23अक्टूबर*युवक घर से निकला था दारु पीने के लिए सुबह मिला उसका शव*

औरैया23अक्टूबर*युवक घर से निकला था दारु पीने के लिए सुबह मिला उसका शव*

ब्रेकिंग न्यूज़

औरैया23अक्टूबर*युवक घर से निकला था दारु पीने के लिए सुबह मिला उसका शव*

खबर उत्तर प्रदेश औरैया से एक युवक कल शाम अपने घर से देवरपुर गांव के लिए शराब पीने के लिए निकला था लेकिन पूरी रात घर पर नहीं पहुंचा परिवार के लोगों ने युवक की काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला परिवार वाले थक हार कर सुबह का इंतजार करने लगे सुबह जब लोग सोच क्रिया के लिए दिशा मैदान में जाने लगे तब एक युवक देवलपुर गांव से लगभग 200 मीटर की दूरी पर फफूंद रोड औरैया की तरफ युवक का शव पड़ा मिला राहगीरों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी ग्राम प्रधान ने युवक का शव मिलने की खबर तत्काल फफूंद थाना प्रभारी को सूचना दी सूचना मिलनेपर फफूंद थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर साक्ष्य संकलन जुटाने में जुट गई व जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पी एम हाउस ककोर भेज दिया
यह मामला फफूंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शेरपुर सरैया से निकल कर आया है जहां पर एक युवक संदीप सक्सेना पुत्र राम भरत सक्सेना शाम को अपने घर से देवरपुर के लिए शराब पीने के बहाने से घर से निकला था लेकिन परिवार वालों को क्या मालूम था कि मेरा पुत्र दोबारा जिंदा घर पर नहीं लौट कर आएगा सुबह ग्रामीणों को संदीप सक्सेना का मृत अवस्था में शव मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया गांव के छात्र कोचिंग पढ़ने के लिए जा रहे थे छात्रों ने घटना की सूचना मृतक युवक के माता पिता को दी सूचना मिलते ही परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक युवक के पिता ने पहचान अपने पुत्र संदीप सक्सेना के रूप में की