औरैया22मार्च*जाम से निजात पाने के लिए प्रत्येक चौराहे पर लगे वोलार्ड कोल
जनपद में पुलिस अधीक्षक एवम सीओ यातायात औरैया के निर्देशन में यातायात पुलिस निरीक्षक डॉ0 के0के0 मिश्रा ने आज अपनी भारी भरकम टीम टीएसआई कायम सिंह यादव,देवेंदर शर्मा,दिनेश भदौरिया,सुरेन्द्र भट्ट,हेड कॉन्स्टेबल योगेंद्र यादव, इशरार अहमद,कमलेश कुमार,सुरेश चंद्र,राघवेन्द्र एवम यातायात पुलिस बल मय हमराही के साथ यातायात को सुगम एवम सुव्यवस्थित तथा जाम से निजात पाने के लिए शहर के हर चैराहे पर यातायात पुलिस निरीक्षक डॉ0 के0के मिश्रा ने अपने कर कमलों से बोलार्ड कोल लगाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की।
डॉ0के0के0 मिश्रा जी ने बताया कि शहर में जाम से निजात पाने एवम यातायात को सुगम एवम सुव्यवस्थित बनाने के लिये माननीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ये प्रोग्राम चलाया गया, इससे जाम से निश्चित ही निजात मिलेगी और यातायात भी सुगम होगा।
औरैया से कैमरामैन जूली इंडियन के साथ प्रतिभा अवस्थी की रिपोर्ट यूपीआजतक
More Stories
भोपाल28जून25*खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों की जांच के दिए निर्देश*
रोहतास28जून25*मृतक के परिजनो से मिले मंत्री जमा खान, परिवार को दिया गया 4 लाख मुआवजा;
मिर्जापुर: 28जून 25 *मास्टर बोला कि धीरे से मारा लेकिन सीसीटीवी ने उगला राज*